3 WWE दिग्गज जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की लेकिन रेसलिंग में जबरदस्त सफलता पाई

WWE दिग्गजों में से कुछ ने कभी स्कूल पूरा नहीं किया (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गजों में से कुछ ने कभी स्कूल पूरा नहीं किया (Photos: WWE.com)

WWE Legends Not Completed Studies: WWE में काम करने के लिए आपको रेसलिंग करनी और प्रोमो कट करना आना चाहिए। अब जैसे Raw के हालिया एपिसोड में भी जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन प्रोमो देखने को मिले। Raw में काम कर रहे ऐसे कई रेसलर्स हैं जो रेसलिंग में धमाल करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की। इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन में अपार सफलता पाई है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की लेकिन बड़ी सफलता पाई।

Ad

#3 WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने स्कूल पूरा नहीं किया, लेकिन वह बेहद कामयाब हैं

Ad

एजे स्टाइल्स का असली नाम एलन नील जोन्स है। वह एक गरीब परिवार में पैदा हुए और उनके पिता शराब की लत के शिकार थे। स्टाइल्स अपने शुरूआती दिनों में रेसलिंग नहीं देख सके। जब उन्होंने स्कूल ज्वॉइन किया, तो दोस्तों के साथ-साथ वह भी प्रो-रेसलिंग में रूचि दिखाने लगे। यह प्रभाव इतना बड़ा हुआ कि स्टाइल्स ने आखिरकार स्कूल छोड़कर पूरी तरह से रेसलिंग पर ध्यान दिया। Royal Rumble 2016 के जरिए WWE का हिस्सा बने एजे कंपनी में आने से पहले ही बड़े स्टार थे। उनका हालिया Raw एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ एक मुकाबला हुआ, जिसमें स्टाइल्स ने जीत दर्ज की।

#2 रे मिस्टीरियो WWE दिग्गज हैं, लेकिन स्कूल में वह कमजोर रहे

Ad

रे मिस्टीरियो का असली नाम ऑस्कर गुटिरेज़ हैं। WWE Hall of Famer ने शुरूआती जीवन गरीबी में बिताया और पढ़ाई करने के लिए उन्हें मेक्सिको से सैन डिएगो का बॉर्डर पार करके जाना पड़ता था। उनके अंकल रे मिस्टीरियो सीनियर बेहद सफल लूचाडोर थे और उन्होंने ही अपने भतीजे को ट्रेनिंग दी। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने आखिरकार अपने माता-पिता के आशीर्वाद और सहमति से स्कूल छोड़कर रेसलिंग पर ध्यान देना शुरू किया। अब इस समय उनकी उपलब्धि और नाम दुनिया भर में मशहूर है। रे के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी रेसलिंग करते हैं।

#1 WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पढ़ाई में कामयाब नहीं रहे हैं

youtube-cover

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को देखकर शायद ही किसी रेसलिंग फैन को खुशी नहीं होगी। फैंस और खुद रेसलर्स के सबसे प्रिय दिग्गज ने अपनी कॉलेज डिग्री से महज कुछ समय पहले ही ड्रॉप आउट करने का फैसला लिया था। ऐसा फैसला उन्होंने एक फुटबॉल प्लेयर के रूप में लगी चोट के चलते लिया था। ऑस्टिन ने रेसलिंग की दुनिया को बदलकर रख दिया। आज भी फैंस को उनके और द रॉक या फिर विंस मैकमैहन के साथ स्टोरी अच्छे से याद होगी। ऑस्टिन ने WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में उनकी हालत बिगाड़ दी थी। यह उनका आखिरी मैच था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications