3 WWE दिग्गज जो रिटायरमेंट से बाहर आकर दोबारा मैच नहीं लड़ना चाहते हैं

WWE में कई दिग्गज रेसलर्स रिटायरमेंट से बाहर निकलकर रिंग में वापसी नहीं करना चाहते हैं (Photos: WWE.com)
कई WWE दिग्गज रिटायरमेंट से बाहर निकलकर रिंग में वापसी नहीं करना चाहते हैं (Photos: WWE.com)

WWE Legends Not Willing to return from retirement: WWE रिंग में परफॉर्म करने का अपना मज़ा है। यही वजह है कि कई दिग्गजों ने रिटायरमेंट ले लेने के बाद फिर रिंग में वापसी की और मुकाबला भी लड़ा। इनमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के साथ मैच लड़ना और जीतना शामिल है। वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जो रिटायरमेंट से बाहर निकलकर रिंग में वापस परफॉर्म नहीं करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 दिग्गज रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो WWE में रिटायरमेंट से बाहर नहीं आना चाहते हैं।

#3 ट्रिपल एच तो हार्ट में हुई दिक्कत के चलते रिटायरमेंट ले चुके हैं और WWE रिंग में वापसी नहीं करेंगे

youtube-cover

WrestleMania 38 की नाईट 2 बेहद भावुक पल के साथ शुरू हुई थी, जब ट्रिपल एच ने रिंग में आकर अपने बूट्स वहां रख दिए थे और वह रिंग से दूर चले गए थे। इसके पीछे का कारण यह था, कि उनको कुछ समय पहले दिल में दिक्कत हुई थी और वह सर्जरी से होकर बाहर आए थे।

उन्होंने इसी पल में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और इसके बाद कभी रिंग में परफॉर्म करने का नहीं सोचा। द सेरेब्रल एसेसिन इस समय कंपनी के क्रिएटिव हेड हैं और फैंस को अपने काम के चलते एंटरटेन करते रहते हैं।

#2 मिक फोली भी WWE दिग्गज हैं और रिंग से दूर हैं

ट्रिपल एच की तरह मिक फोली भी WWE दिग्गज हैं। मिक को 2012 के बाद से WWE रिंग में नहीं देखा गया है। वह कभी रिंग में वापसी का मन बना रहे थे लेकिन उनकी सेहत ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया है।

कंक्शन से जूझ रहे मिक ने इस वापसी और मैच के खयाल को मन से निकाल दिया है। ऐसे में शायद ही यह संभव है कि वह कभी रिंग में नजर आएं। वैसे भी हार्डकोर दिग्गज को मालूम है कि सेहत है तो सबकुछ है, तो वह इसको रिस्क में नहीं डालेंगे।

#1 बतिस्ता को WWE WrestleMania 35 के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है

youtube-cover

WWE WrestleMania 35 में बतिस्ता ने ट्रिपल एच के साथ एक नो होल्ड्स बार्ड मैच लड़ा था। इस दौरान उन्हें हार मिली थी। वह इसके बाद से टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। उन्हें एक समय पर Hall of Fame का हिस्सा बनाया जाने वाला था, पर वह भी टल गया है।

बतिस्ता ने हाल में रिंग में वापसी को लेकर यह कहा था कि उन्होंने कंपनी को अपनी शर्तों पर छोड़ा था और अब उनका रिंग में वापस आने का कोई प्लान नहीं है। यह देखना होगा कि फैंस को सालों तक एंटरटेन करने वाले द एनिमल को कब Hall of Fame का हिस्सा बनाया जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now