3 दिग्गज जिन्होंने WWE में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनकर चीटिंग की सभी हदों को पार किया

WWE के स्पेशल गेस्ट रेफरी हमेशा धमाल करते हैं (Photos: WWE on YouTube screenshot)
WWE के स्पेशल गेस्ट रेफरी हमेशा धमाल करते हैं (Photos: WWE on YouTube screenshot)

WWE Special Guest Referee who cheated: WWE में कोई भी मैच बिना रेफरी के नहीं हो सकता है। कंपनी में कई बार कुछ स्टोरी इतनी धमाकेदार होती हैं, कि उससे जुड़े मैच को ठीक तरह से करा पाना किसी आम रेफरी के बस में नहीं होता है। इस स्थिति में एक स्पेशल गेस्ट रेफरी को आना पड़ता है।

Ad

ऐसे कई स्पेशल गेस्ट रेफरी हैं, जिन्होंने अपने मैच के दौरान या बाद में चीटिंग की है और सारी हदों से आगे चले गए। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन दिग्गजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनकर चीटिंग की सभी हदों को पार किया।

#3 ब्रेट हार्ट ने WWE Raw में एक मैच के दौरान चीटिंग की थी

youtube-cover
Ad

ब्रेट हार्ट 2011 में हुए Over The Limit के बाद वाले Raw एपिसोड का हिस्सा थे। यहां पर आर ट्रुथ ने ब्रेट और जॉन सीना के साथ बदसलूकी की और एनोनिमस जनरल मैनेजर ने मेन इवेंट में एक टैग टीम मैच सेट किया, जिसमें सीएम पंक और ट्रुथ के खिलाफ जॉन सीना और रे मिस्टीरियो थे, जबकि ब्रेट हार्ट स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।

इस मैच के दौरान जॉन थोड़े कमजोर लग रहे थे लेकिन मिस्टीरियो ने जब अपना सिग्नेचर मूव 619 हिट किया, तो उसके बाद ब्रेट हार्ट ने पंक की हरकतों से नाराज होकर उनपर शार्पशूटर लगा दिया। यह कुछ देर तक रहा और इसकी वजह से मिस्टीरियो और जॉन को जीत दर्ज करने में फायदा मिला।

#2 शॉन माइकल्स ने WWE WrestleMania 28 में अपने दोस्त ट्रिपल एच की मदद के लिए बेईमानी की

youtube-cover
Ad

WrestleMania 28 में होने वाला यह मैच पिछले साल वाले WrestleMania का एक्सटेंशन था जहां अब ट्रिपल एच और द अंडरटेकर एक Hell in the Cell मैच लड़ रहे थे। इसके लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स को बनाया गया था। शॉन मैच में अपने दोस्त ट्रिपल एच की मदद करने की लगातार कोशिश कर रहे थे।

शॉन मैच के दौरान टेकर पर अपना सिग्नेचर मूव स्वीट चिन म्यूजिक हिट कर बैठे, ताकि इनके दोस्त को फायदा हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द फिनॉम ने इस बेईमानी को भी मात दी और आखिरकार ट्रिपल एच को टॉम्बस्टोन हिट करते हुए मुकाबला जीत लिया। इस मैच को एंड ऑफ एन एरा भी कहा जाता है।

#1 ट्रिपल एच ने WWE SummmerSlam 2013 में डेनियल ब्रायन को धोखा दिया था

youtube-cover
Ad

डेनियल ब्रायन ने SummerSlam 2013 में WWE चैंपियन जॉन सीना के साथ एक मैच लड़ा जहां ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मैच को जीतकर ब्रायन नए WWE चैंपियन बन गए थे। इसके बाद रैंडी ऑर्टन अपना Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर रिंग की तरफ आए और फिर पलटकर वापस जाने लगे।

ट्रिपल एच ने इसी मौके को देखा और उन्होंने ब्रायन पर पेडिग्री हिट करते हुए बेईमानी के लिए सारी हदों को पार किया। रैंडी इसके बाद रिंग में आए जहां उन्होंने अपना ब्रीफकेस कैश इन किया। ट्रिपल एच की मदद के चलते रैंडी बड़ी आसानी से नए WWE चैंपियन बन गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications