Stars Can Join Seth Rollins-Paul Heyman Next: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और पॉल हेमन साथ में नजर आए थे। वहीं ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस को स्पीयर देकर सबको चौंका दिया था। वो सैथ और हेमन के साथ जुड़ गए हैं। अब आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE में अब ब्रॉन ब्रेकर के बाद सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के साथ जुड़ सकते हैं।#3 WWE सुपरस्टार ईथन पेज आकर धमाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postईथन पेज के पास सालों का अनुभव है। वह इस समय NXT का हिस्सा हैं, लेकिन उनके काम को देखते हुए उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। अब अगर देखा जाए तो उनके पास कोई ऐसी खास बड़ी स्टोरी नहीं हैं, जिसमें हारने पर उन्हें कोई नुकसान होगा। वह मेन रोस्टर का रूख कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस का साथ मिल सकता है। इससे बढ़िया और कुछ नहीं होगा, और वैसे भी पॉल के साथ काम करने वाला रेसलर हमेशा तरक्की करता है।#2 कैरियन क्रॉस WWE दिग्गज पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के साथ शामिल हो सकते हैंकैरियन क्रॉस हाल फिलहाल में एजे स्टाइल्स के साथ स्टोरी में नजर आए हैं। यह दोनों हालिया Raw एपिसोड में बैकस्टेज नजर आए थे। क्रॉस को 2022 में वापस लाया गया था, लेकिन अब तक उन्होंने कोई खास काम नहीं किया है। ऐसे में अगर उन्हें कोई अच्छा काम करना है, और एक पुश चाहिए, तो उसके लिए उन्हें सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन तथा ब्रॉन ब्रेकर के साथ जुड़ना चाहिए। #1 WWE में ऑस्टिन थ्योरी को बेहतर मौके मिलने चाहिएऑस्टिन थ्योरी के साथ कमाल की बात यह है कि वह कभी कंपनी के सबसे बड़े बॉस विंस मैकमैहन के प्रिय थे। अब जब से ट्रिपल एच ने कमान संभाली है, तब से उनका करियर नीचे चला गया है। वह ए-टाउन डाउन अंडर के मेंबर हैं, जहां उनके साथ ग्रेसन वॉलर हैं। वह बेहद जबरदस्त हैं, लेकिन कभी जॉन सीना को WrestleMania में हराने वाले ऑस्टिन के लिए चीजें बेहद अजीब हैं। अगर वह अपना करियर बेहतर करना चाहते हैं, तो उन्हें भी ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ पॉल हेमन से जुड़ना चाहिए।