3 सुपरस्टार्स जिन्हें 2025 में WWE द्वारा बेहतर तरीके से पुश किया जाना चाहिए

WWE में कई रेसलर्स के करियर बेहतर होने की जरूरत है (Photos: WWE.com)
WWE में कई रेसलर्स के करियर बेहतर होने की जरूरत है (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Need Push 2025: WWE में 2024 बेहद शानदार रहा। इस साल कई रेसलर्स पहली बार चैंपियन बने, किसी की स्टोरी पूरी हुई, लेकिन तब भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके करियर को वह पुश नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद थी। कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) जैसे रेसलर अब भी अपने लिए एक सही मौके की तलाश कर रहे हैं, जबकि कुछ को तो इस साल ही मेन रोस्टर पर मौका मिला है।

ऐसे में कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है कि वह इन सभी रेसलर्स को भी मौका दे और उनके करियर को भी आगे ले जाए। इल्या ड्रैगूनोव हों या जेकब फाटू, इन सबको ही और बेहतर मौकों की जरूरत है ताकि अगले साल तक उनका करियर बेहतर हो सके। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें 2025 में WWE द्वारा बेहतर तरीके से पुश किया जाना चाहिए।

#3 WWE में भले ही जेकब फाटू नए हैं लेकिन वह प्रभावशाली हैं

जेकब फाटू 21 जून 2024 को WWE का हिस्सा बने थे। वह कंपनी के SmackDown शो में द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं और उसके पावरहाउस हैं। उनकी ताकत का अंदाजा इस बात से लग जाता है कि उन्होंने 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। उन्हें भले ही कंपनी में कम समय हुआ है लेकिन वह जानते हैं कि उनके पास हुनर है। कंपनी भी यह जानती है और पहचानती हैं। ऐसे में कंपनी को उन्हें पुश करना चाहिए ताकि 2024 का मोमेंटम 2025 में उनके करियर को नई ऊंचाई तक लेकर जाए।

#2 कैरियन क्रॉस बेहद टैलेंटेड WWE सुपरस्टार हैं जिन्हें 2025 में और मौके मिलने चाहिए

कैरियन क्रॉस ऐसे रेसलर हैं जिनको NXT के समय में काफी पुश मिला और वह वहां पर चैंपियन बनने में भी सफल रहे। इसके बाद वह जब 2022 में कंपनी में वापस आए, तो ऐसा लगा जैसे अब उन्हें पुश मिलेगा क्योंकि अब बागडोर ट्रिपल एच के हाथ में थी। इससे उलट उनका करियर ग्राफ बेहतर नहीं हुआ है। यह सब बदल सकता है क्योंकि क्रॉस जानते हैं कि एक रेसलर के तौर पर उन्हें पसंद किया जाता है और वह ट्रिपल एच के भी फेवरेट हैं। जे उसो से मैच करना हो या फिर किसी और बढ़िया स्टोरीलाइन से इनका करियर 2025 में बेहतर हो सकता है और उन्हें पुश मिल सकता है।

#1 द मैड ड्रैगन इल्या ड्रैगूनोव को WWE फैंस बेहद पसंद करते हैं

इल्या ड्रैगूनोव के हुनर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने उन्हें NXT UK और NXT दोनों में ही चैंपियन बनाया है। उन्होंने जब भी मैच लड़ा है तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए हैं। 2024 के ड्राफ्ट में वह मेन रोस्टर का हिस्सा बने थे। ऐसे में द मैड ड्रैगन का पुश अभी शुरू हो रहा है क्योंकि वह द जजमेंट डे के साथ कुछ सैगमेंट में नजर आए हैं। यह एक बढ़िया कदम है लेकिन इसे और बढ़ना चाहिए ताकि 2025 में वह अपने करियर के ग्रोथ पर हों और फैंस उनके लिए चियर कर रहे हों।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now