Stars Deserved Royal Rumble Win: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) 2025 के Royal Rumble विजेता हैं। बता दें, जे के रॉयल रंबल (Royal Rumble) जीत ने सभी को शॉक करके रख दिया है। अधिकतर फैंस को मेन इवेंट जे को यह बड़ी जीत मिलना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच में Royal Rumble विजेता बनने के लिए जे उसो से कई बेहतर विकल्प मौजूद थे। मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर जे की जीत को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि जे उसो से ज्यादा Royal Rumble विनर बनना डिजर्व करते हैं।3- WWE दिग्गज सीएम पंक Royal Rumble मैच जीतना डिजर्व करते थे View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक WWE में बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन वो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं। उनका WrestleMania को मेन इवेंट करने का सपना भी अधूरा है। देखा जाए तो पंक WWE में वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। यही कारण है कि सीएम 2025 Royal Rumble विनर बनना डिजर्व करते थे और कई फैंस भी उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे। अब बेस्ट इन द वर्ल्ड को Royal Rumble मैच जीतने का सपना पूरा करने के लिए एक साल और इंतजार करना होगा लेकिन फिर भी उनकी जीत की गारंटी नहीं होगी।2- WWE दिग्गज जॉन सीना Royal Rumble 2025 में बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने सबसे आखिर में जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए उनके Royal Rumble विनर बनने के इरादे पर पानी फेरा था। देखा जाए तो 2025 जॉन का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। यही कारण है कि सीना को अपने करियर के आखिरी Royal Rumble मैच में जीत देने का मतलब बनता था। बता दें, सीनेशन लीडर अपने करियर में दो बार के Royal Rumble विजेता रहे हैं। अगर जॉन सीना इस साल यह मुकाबला जीत जाते तो वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के 3 Royal Rumble मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।1- WWE दिग्गज रोमन रेंस को Royal Rumble मैच जीतने देना चाहिए था View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने अपने करियर का एकमात्र Royal Rumble मैच 2015 में जीता था। हालांकि, उस वक्त फैंस ने रोमन को बू करते हुए उनकी जीत को साधारण बना दिया था। देखा जाए तो फैंस रेंस को मौजूदा समय में काफी पसंद करने लगे हैं इसलिए उन्हें 2025 Royal Rumble विजेता बनाना बेहतरीन फैसला साबित हो सकता था। इस स्थिति में रोमन रेंस WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेते। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि रोमन ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी के खिलाफ मुकाबला पाने के लिए 2025 Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।