3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जल्द ही हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है

Sami Zayn, AJ Styles, Alexa Bliss, WWE
प्रोमो कट करते सैमी ज़ेन और कैरियन क्रॉस पर हमला करते हुए एजे स्टाइल्स (Photos: WWE.com)

WWE Stars Needs Heel Turn: WWE में कई रेसलर्स हैं, जो पूरे जीवन एक बेबीफेस रहते हैं। इसका मतलब है कि वह फैंस के प्रिय होते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो जॉन सीना (John Cena) के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील टर्न की तरह अपने तरीके को बदल लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE में जल्द ही हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है।

Ad

#3 सैमी ज़ेन को WWE में हील टर्न लेना चाहिए

Ad

सैमी ज़ेन ने Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना Unsanctioned मैच हारने के बाद टीवी से दूरी बना ली थी। वह पिछले हफ्ते Raw एपिसोड में वापस आए, और इस सप्ताह के दौरान ब्रॉन ब्रेकर के साथ मुकाबले का हिस्सा थे। सैमी ने वापसी करने पर जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने पर बधाई दी थी। यह बात उन्हें अखर सकती है कि उन्हें यह टाइटल गुंथर से जीतने का मौका नहीं मिला। वह इसकी नाराजगी जे से जाहिर कर सकते हैं, और फिर टाइटल जीतने के प्रयास में हील बनकर कमाल कर सकते हैं। जे और सैमी पहले द ब्लडलाइन का हिस्सा थे, तो उनकी स्टोरी में इसको भी शामिल किया जा सकता है।

#2 एलेक्सा ब्लिस को WWE फैंस हील बनते हुए देखना पसंद करेंगे

Ad

एलेक्सा ब्लिस दो साल बाद WWE में वापस आई थीं। 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे। उन्हें लिव मॉर्गन ने एलिमिनेट कर दिया था। Elimination Chamber मैच के बाद से वह नदारद हैं। ऐसी खबरें थीं कि वह Wyatt Sick6 के साथ स्टोरी करने वाली थीं, लेकिन बो डैलस के चोटिल होने के कारण यह स्टोरी रोक दी गई थी। अगर वापसी करने पर उन्हें इस ग्रुप का लीडर बताया जाता है तो मजा बढ़ जाएगा। एलेक्सा कभी द फीन्ड के साथ काम करती थीं, लेकिन उन्होंने WrestleMania 37 में उन्हें धोखा दे दिया था। एलेक्सा को फैंस ने पहले भी हील के रूप में पसंद किया है।

#1 एजे स्टाइल्स भी WWE फैंस को चौंकाते हुए हील टर्न ले सकते हैं

लोगन पॉल के खिलाफ WrestleMania 41 में हारने वाले एजे स्टाइल्स को हील टर्न लेने के लिए कैरियन क्रॉस ने कई बार उकसाया है। इसके बावजूद स्टाइल्स ने यह फैसला नहीं लिया है। अगर उसकी जगह वह यह टर्न ऐसे समय में करें, जब किसी ने उसकी उम्मीद नहीं की हो, तो वह सबसे बढ़िया होगा। क्रॉस द्वारा साल के सबसे बड़े शो में ब्रॉस नकल्स इस्तेमाल करने से मना करने वाले एजे अगर किसी तरह से कैरियन की बात मान जाते हैं और उनके साथ एक टैग टीम बना लेते हैं तो मजा बढ़ जाएगा। वैसे भी दोनों कुछ खास काम नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में यह एक अच्छा कदम हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications