WWE Superstars Who May Return or Debut at TNA Slammiversary: WWE और TNA के बीच में 2024 के दौरान काफी अच्छा वर्क रिलेशन देखने को मिला है। इसकी वजह से दोनों ही कंपनियों के सुपरस्टार्स दूसरी जगह पर नजर आए हैं जिन्हें फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। अब TNA 20 जुलाई (भारत में 21 जुलाई) को अपना सबसे बड़ा इवेंट Slammiversary 2024 होस्ट करने वाला है।
ऐसे में यह संभव है कि WWE सुपरस्टार्स इसमें वापसी या डेब्यू करते हुए नजर आएं। हालंकि, दोनों ही कंपनियों ने किसी नाम की घोषणा की है, लेकिन हम एक कयास के तहत इस आर्टिकल में आपको ऐसे तीन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो TNA Slammiversary 2024 में वापसी या डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
#3 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स TNA Slammiversary 2024 में नजर आ सकते हैं
2016 के मेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE का हिस्सा बनने वाले एजे स्टाइल्स एक समय पर TNA में काम करते थे और वह कंपनी के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में शामिल थे। WWE Clash at the Castle 2024 में कोडी रोड्स के साथ हुए अपने आई क्विट मैच को हारने के बाद से उन्हें कंपनी में नहीं देखा गया है।
ऐसे में वह किसी स्टोरी का हिस्सा नहीं हैं और फैंस उन्हें वापस रिंग में देखना चाहते हैं। एजे स्टाइल्स के पास यह मौका है कि वह TNA Slammiversary 2024 में नजर आकर फैंस को एक ऐसा फिनामिनल मोमेंट दे दें, जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे।
#2 नटालिया WWE के साथ ही TNA फैंस को भी खासी पसंद आएंगी
नटालिया पिछले कुछ समय से WWE टीवी से दूर हैं। इन्होंने हाल में ही कंपनी के साथ री-साइन किया था, लेकिन क्रिएटिव टीम के पास इस समय उनके लिए कोई स्टोरी नहीं है। इसके चलते वह रिंग में एक्शन करते हुए नहीं नजर आई हैं। नटालिया को हाल में TNA में कमेंट्री के दौरान मेंशन किया गया था।
ऐसे में उनका Slammiversary 2024 में नजर आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं होनी चाहिए। यह इवेंट कनाडा में हो रहा है, तो ऐसे में क्वीन ऑफ हार्ट्स के नजर आने से फैंस खासे उत्साहित हो जाएंगे। वैसे भी TNA में आकर नटालिया किसी भी नॉकआउट (TNA में विमेंस रेसलर्स को यही कहा जाता है) को चैलेंज कर सकती हैं, जिससे एक नई स्टोरी शुरू हो जाएगी।
#1 WWE स्टार शिंस्के नाकामुरा का TNA Slammiversary 2024 में नजर आना मुश्किल नहीं होना चाहिए
शिंस्के नाकामुरा जब पिछले साल कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे रेसलर्स से मुकाबला लड़ रहे थे, तो सबको उम्मीद थी कि 2024 में उनके लिए चीजें और बेहतर होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इस समय बिना टीवी पर नजर आए हुए भी अपनी सैलरी पा रहे हैं। अगर WWE में उनके लिए कोई स्टोरी नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि TNA में भी वही हाल हो।
शिंस्के TNA Slammiversary 2024 में नजर आकर फैंस को चौंका सकते हैं। इससे उनके पास अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा, जो बेहद अच्छी बात है। वह एक चैंपियनशिप के काबिल हैं और अगर नाकामुरा TNA के किसी चैंपियन को उसके टाइटल के लिए या फिर किसी अन्य तरह से किसी स्टोरी को शुरू करते हैं, तो वह बेहद अच्छी होगी और फैंस को यह पसंद आएगा।