Stars Not Take Part In Royal Rumble: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है। बता दें, इस साल Royal Rumble का आयोजन 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को होने वाला है। इस इवेंट में होने वाले मेंस Royal Rumble मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना, सीएम पंक जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने का ऐलान कर चुके हैं। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें इस मुकाबले से दूर ही रहना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें 2025 Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।
3- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का 2025 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का मतलब नहीं बनता है
सुपरस्टार्स का Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने के पीछे का मकसद जीत हासिल करके WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच में जगह बनाना होता है। देखा जाए तो गुंथर मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। यही कारण है कि उनका Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लेने का मतलब नहीं बनता है।
इसके बजाए रिंग जनरल का अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ना ज्यादा सही रहेगा। बता दें, गुंथर अपने करियर में दो मौकों पर Royal Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं। वो 2023 में इस मुकाबले के रनर अप रहे थे। वहीं, रिंग जनरल पिछले साल इस मैच से एलिमिनेट होने वाले दूसरे आखिरी सुपरस्टार थे।
2- WWE सुपरस्टार अंकल हाउडी को Royal Rumble मैच से दूर रहना चाहिए
अंकल हाउडी Wyatt Sick6 फैक्शन के लीडर हैं और एक सुपरनैचुरल सुपरस्टार हैं। हाउडी को अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि संभव है कि उन्हें इस साल मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जा सकता है।
हालांकि, यह चीज बिल्कुल भी सही नहीं रहेगी। भले ही, अंकल हाउडी सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं लेकिन वो उतने ताकतवर नहीं हैं। अगर वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेते हैं तो बड़े सुपरस्टार्स उन्हें डॉमिनेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे हाउडी के कैरेक्टर को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
1- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ को Royal Rumble मैच में एंट्री नहीं करनी चाहिए
सोलो सिकोआ उला फाला गंवाने के बाद WWE टीवी पर केवल एक बार नज़र आए थे लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था। देखा जाए तो सोलो मौजूदा समय में सबसे प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि कंपनी सिकोआ को Royal Rumble मैच में शामिल करने का फैसला कर सकती है।
हालांकि, सोलो सिकोआ को इस मुकाबले का हिस्सा ना बनाकर उन्हें कुछ समय के लिए WWE से दूर रखना चाहिए। इस स्थिति में सिकोआ के कंपनी में स्टेट्स को लेकर सस्पेंस खड़ा हो जाएगा। फैंस भी यह जानने को लेकर उत्सुक हो जाएंगे कि सोलो WWE टीवी पर नज़र क्यों नहीं आ रहे हैं।