Stars Defeated Brock Lesnar Without Cheating: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की ताकत के सामने बड़े से बड़े रेसलर को घुटने टेकने पड़ जाते हैं। उनके मूव्स के चलते कई बार विरोधी पलक झपकते ही चारों खाने चित हो जाता है। इसके बावजूद ऐसा नहीं है कि द बीस्ट को WWE में अपने अपोनेंट के हाथों हार नहीं मिली है। कंपनी में कुछ ऐसे महारथी भी हैं, जिन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को बिना किसी बेइमानी के हराया हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को बिना चीटिंग के हराया है।
#3 WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को बिना चीटिंग के हराया हुआ है
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 में एक सिंगल्स मैच किया था। यह ऐसा मुकाबला था, जिसके दौरान किसी को उम्मीद कम ही थी कि रोड्स द्वारा ब्रॉक जैसे दिग्गज को मात देने में सफलता हासिल होगी। इसके बावजूद ऐसा हुआ था और इस प्रयास में रोड्स को कोई बेइमानी करने की जरूरत नहीं हुई थी। इस फ्यूड की शुरूआत WrestleMania 39 के बाद हुए Raw एपिसोड से हुई थी। SummerSlam 2023 में ब्रॉक के F-5 को पूर्व AEW सुपरस्टार ने तीन क्रॉस रोड्स में बदलकर जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद ब्रॉक ने रोड्स का हाथ उठाकर सम्मान किया था। ब्रॉक इसके बाद से WWE में नहीं नजर आए हैं।
#2 गोल्डबर्ग ने WWE Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर की बिना चीटिंग के हालत खराब कर दी थी
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर ने Survivor Series 2016 से पहले 2004 में WrestleMania XX में सिंगल्स मैच लड़ा था। इसके दौरान पूर्व WCW दिग्गज को जीत मिली थी। जब वह 2016 में वापस आए तो उसके बाद ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी स्टोरी के चलते इन दोनों के बीच एक सिंगल्स मुकाबला Survivor Series 2016 में बुक किया गया था। इसके दौरान महज 86 सेकेंड में दो स्पीयर और एक जैकहैमर हिट करके द मिथ ने ब्रॉक लैसनर को हराकर चौंका दिया था। गोल्डबर्ग ने यह कारनामा बिना चीटिंग के किया था।
#1 WWE WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने बिना कोई चीटिंग किए ब्रॉक लैसनर को मात दे दी थी
मेंस Royal Rumble 2020 मैच जीतने वाले ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इसके दौरान नाईट 2 में हुए मेन इवेंट के दौरान द स्कॉटिश साइकोपैथ ने द बीस्ट को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। इस जीत के लिए ड्रू को किसी चीटिंग की जरूरत नहीं पड़ी थी। यह प्रीमियम लाइव इवेंट चूंकि पेंडेमिक के समय हुआ था, तो मैकइंटायर की इस जीत को देखने के लिए कोई भी फैन मौजूद नहीं था।