Single Women's Superstars: WWE सुपरस्टार्स बिजी शेड्यूल की वजह से अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी व्यस्त रहते हैं। इसके बावजूद रेसलर्स निजी जिंदगी के लिए पर्याप्त समय निकाल लेते हैं। मौजूदा समय में कई WWE सुपरस्टार्स शादी कर चुके हैं और इनमें से कईयों के घर नन्हें मेहमान का आगमन भी हो चुका है। वहीं, कई रेसलर्स लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। कुछ फीमेल सुपरस्टार्स ऐसी भी हैं जो कि मौजूदा समय में किसी रिलेशनशिप में ना होकर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। इस आर्टिकल में हम WWE की 3 बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि मौजूदा समय में सिंगल हैं।
3- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं
नाया जैक्स अतीत में जॉश वुड्स और ल्यूक गैलोज नाम के रेसलर्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। नाया का कई सालों पहले एंजो अमोरे के साथ ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप भी देखने को मिला था। अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो जैक्स किसी को डेट नहीं कर रही हैं और वो सिंगल हैं। बता दें, नाया जैक्स Saturday Night's Main Event में रिया रिप्ली से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाई थीं। नाया ने इस हार के बाद से ही विमेंस Royal Rumble मैच जीतने पर अपनी निगाहें टिका ली है।
2- WWE सुपरस्टार बेली मौजूदा समय में किसी को डेट नहीं कर रही हैं
बेली कुछ सालों पहले तक रेसलर आरोन सोलो के साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं। बता दें, रोल मॉडल ने साल 2016 में आरोन के साथ सगाई कर ली थी। इन दोनों ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट करना जारी रखा। इसके बाद बेली और आरोन सोलो ने आपसी मंजूरी से फरवरी 2021 में अलग होने का फैसला किया। रोल मॉडल और आरोन अभी भी दोस्त बने हुए हैं। हालांकि, बेली मौजूदा समय में सिंगल हैं और वो फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं। बता दें, पूर्व डैमेज कंट्रोल मेंबर पिछले साल की Royal Rumble विजेता थीं और देखना रोचक होगा कि वो लगातार दूसरे साल यह मैच जीतने का कारनामा कर पाती हैं या नहीं।
1- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन फिलहाल सिंगल हैं
लिव मॉर्गन अतीत में कई WWE सुपरस्टार्स को डेट कर चुकी हैं। बता दें, लिव अपनी निजी जिंदगी में एंजो अमोरे, टायलर बेट और बो डैलस / अंकल हाउडी के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। वहीं, मॉर्गन मौजूदा समय में ऑन-स्क्रीन डॉमिनिक मिस्टीरियो की गर्लफ्रेंड बनी हुई हैं। हालांकि, अगर असल जिंदगी की बात की जाए तो लिव मॉर्गन मौजूदा समय में किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। लिव ने हालिया इंटरव्यू में इस चीज को लेकर बात की थी। मॉर्गन ने खुलासा किया था कि डॉमिनिक के ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप की वजह से उन्हें असल जिंदगी में पार्टनर ढूढ़ने में दिक्कत आ रही है।