Stars Champion First Time Before 2024 Ends: WWE के लिए 2024 काफी जबरदस्त रहा है और इस साल अभी तक कई सारे टाइटल चेंज देखने को मिले हैं। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर और एलए नाइट जैसे कुछ स्टार्स पहली बार मेन रोस्टर पर चैंपियन बनने में सफल हुए। साल खत्म होने में अभी समय है और ऐसे में कई अन्य टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो पहली बार मेन रोस्टर पर चैंपियन बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो 2024 खत्म होने से पहले मेन रोस्टर पर अपनी फर्स्ट चैंपियनशिप जीत सकते हैं।4- WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं टिफनी स्ट्रैटन View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन का मेन रोस्टर पर रन अभी तक काफी जबरदस्त रहा है। डेब्यू के बाद से उन्होंने प्रभावित किया है और वो विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट होल्ड कर रही हैं। वो WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के साथ अभी काम कर रही हैं और दोनों अच्छी दोस्त हैं। टिफनी ने कई बार कैश-इन करने का प्रयास किया लेकिन वो अब तक सफल नहीं ही पाई हैं।2024 खत्म होने से पहले उनकी किस्मत चमक सकती है। वो आने वाले कुछ समय में नाया जैक्स को मौका देखकर धोखा दे सकती हैं और उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके चैंपियन बन सकती हैं। यह टिफनी की मेन रोस्टर पर पहली चैंपियनशिप होगी और इस तरह का एंगल स्टोरीलाइन में चार चांद लगा सकता है।3&2- एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन बन सकते हैं WWE टैग टीम चैंपियन View this post on Instagram Instagram Postएलेक्स शैली और क्रिस सैबिन ने हाल ही में SmackDown में अपना डेब्यू किया। दोनों को मोटर सिटी मशीन गन्स नाम की टीम से जाना जाता है। वो WWE टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए चल रहे टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। उन्होंने ए टाउन डाउन अंडर और लोस गार्ज़ा को हराकर अगले राउंड में कदम रख लिया है। अब वो अगले हफ्ते DIY का सामना करेंगे और विजेता को टैग टीम टाइटल मैच मिलेगा। मोटर सिटी मशीन गन्स के पास काफी ज्यादा अनुभव है और उन्हें लेकर बड़ी हाइप बनी हुई है।ऐसे में वो अगले हफ्ते जीत सकते हैं। इसके बाद उनका ब्लडलाइन के टोंगा ब्रदर्स के खिलाफ टाइटल मैच हो सकता है। जिस तरह से रोमन रेंस और नए ब्लडलाइन की स्टोरी आगे बढ़ रही है, टोंगा ब्रदर्स को टैग टीम चैंपियनशिप की जरूरत बिल्कुल नहीं है। रोमन या जिमी उसो दखल देकर टोंगा ब्रदर्स की हार का कारण बन सकते हैं और मोटर सिटी मशीन गन्स आने वाले हफ्तों में इसी के साथ मेन रोस्टर की पहली चैंपियनशिप जीत सकते हैं।1- WWE स्टार कार्मेलो हेज बन सकते हैं यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज की मेन रोस्टर पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी और फिर वो थोड़ा संघर्ष करने लगे। हालांकि, एंड्राडे के साथ स्टोरीलाइन और मैच सीरीज के चलते उनका कद बढ़ गया है। कार्मेलो हेज के पास बड़ा स्टार बनने के सारे गुण हैं और उन्होंने अभी तक यह चीज़ साबित भी की है। हेज और एंड्राडे की इस स्टोरीलाइन में समय के साथ एलए नाइट ने भी जगह बना ली है।ऐसा महसूस हो रहा है कि कार्मेलो हेज और एंड्राडे के साथ नाइट का जल्द ही किसी शो में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। नाइट का टाइटल रन काफी अच्छा रहा है लेकिन अभी कार्मेलो हेज के पास मोमेंटम है और अगर WWE उन्हें अपना अगला बड़ा स्टार बनाना चाहता है, तो फिर यहां उन्हें चैंपियन बनाना सबसे सही फैसला रह सकता है। कार्मेलो भले ही इस ट्रिपल थ्रेट मैच में हार जाए लेकिन 2024 खत्म होने से पहले उन्हें किसी तरह से यूएस टाइटल जीतना चाहिए।