9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया

विंस मैकमैहन ने WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
विंस मैकमैहन ने WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया

#7 एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के इतिहास में सबसे लंबे दिनों तक WWE चैंपियन रहे हैं

स्मैकडाउन के इतिहास में सबसे लंबे दिनों तक WWE चैंपियन रहे हैं
स्मैकडाउन के इतिहास में सबसे लंबे दिनों तक WWE चैंपियन रहे हैं

एजे स्टाइल्स ने 2016 के रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री करके सबको चौंका दिया था लेकिन उसके बाद वो दो बार WWE चैंपियन रहे जिसमें से दूसरी चैंपियनशिप रेन काफी महत्वपूर्ण है। ये रेन 371 दिनों की थी और एक साल से भी लंबे समय तक चैंपियन रहकर इन्होने कंपनी के बड़े रेसलर्स में अपना नाम शुमार कर लिया था। इनका काम इस स्तर का रहा है कि इन्हें रेसलिंग जगत का सबसे बेहतरीन रेसलर कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में एक जानवर के साथ एंट्री की

#6 शायना बैज़लर एलिमिनेशन चैंबर में हर महिला रेसलर को बाहर करने वाली पहली रेसलर हैं

एलिमिनेशन चैंबर में हर महिला रेसलर को बाहर करने वाली पहली रेसलर हैं
एलिमिनेशन चैंबर में हर महिला रेसलर को बाहर करने वाली पहली रेसलर हैं

शायना पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने अपने मैच की हर महिला रेसलर को चैंबर से बाहर किया था। उनसे पहले ये काम पुरुषों में गोल्डबर्ग कर चुके हैं जिन्होंने 2003 के समरस्लैम में एक ही मैच में 3 रेसलर्स को बाहर किया था, जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलिमिनेशन चैंबर 2018 में पाँच रेसलर्स को बाहर किया था। शायना ने ना सिर्फ हर रेसलर को इस साल हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच से बाहर किया बल्कि वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनीं लेकिन वो रेसलमेनिया में अपना मैच बैकी लिंच के हाथों हार बैठीं।