#5 रैंडी ऑर्टन WWE में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं
2002 के समरस्लैम में कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को द रॉक के खिलाफ जीत दिलाकर उन्हें 25 साल की उम्र में ही वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था। कंपनी के शेड्यूल से परेशान होकर ब्रॉक ने कंपनी से बाहर काम करने की सोची और 2004 के समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने क्रिस बैन्वा को हराकर 24 साल की उम्र में सबसे कम उम्र का चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया जो आजतक कायम है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो ट्रिपल एच WWE SmackDown में आकर कर सकते हैं
#4 सैथ रॉलिंस ने रॉ के एक मैच में सबसे ज्यादा समय बिताया है
रेसलमेनिया 34 आते आते कुछ ही रॉ रेसलर्स ब्रॉक लैसनर और उनके टाइटल को अपने नाम करना चाहते थे जिनमें प्रमुख थे फिन बैलर, इलायस, द मिज़, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस। इस टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर ढूंढने के प्रयास में कंपनी ने एक गौंटलेट मैच किया जिसके दौरान सैथ ने एक घंटे और पाँच मिनट तक रिंग में लड़ाई की। ये रॉ के इतिहास में किसी मैच के दौरान एक रेसलर के द्वारा बिताया गया सबसे लंबा समय है।