#2 कंपनी में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने का रिकॉर्ड न्यू डे के नाम हैं
न्यू डे पिछले पाँच सालों से साथ है और इस दौरान ये आठ बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं जिसमें 2 बार रॉ और 6 बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन होना शामिल है। अगस्त 2015 से दिसंबर 2016 के बीच का समय इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण था क्योंकि उस दौरान ये उस रिकॉर्ड को तोड़ रहे थे जो डेमोलिशन नाम की टैग टीम ने बनाया था।
दरअसल डेमोलिशन ने कंपनी के खिलाफ हुए एक केस में साक्षी के तौर पर इनके विरुद्ध गवाही दी थी और सर में मिली चोट के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया था। इस रिकॉर्ड के टूटते ही न्यू डे अपने टैग टीम टाइटल हार गई थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच के कंपनी में 25 साल होने पर Smackdown में उनके सामने हो सकते हैं
#1 द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ने का श्रेय ब्रॉक लैसनर को जाता हैं
रेसलमेनिया 30 में हो रहे मैच के दौरान भी फैंस को उम्मीद थी कि इसमें भी द अंडरटेकर को ही जीत मिलेगी जैसी उन्हें हमेशा ही मिलती रही है। उससे उलट ये वो मैच था जिसमें जाते समय द अंडरटेकर का रिकॉर्ड 21-0 था लेकिन मैच से लौटते समय 21-1 था। ये रेसलिंग के इतिहास की सबसे बड़ी स्ट्रीक के टूटने का रिकॉर्ड था और एक रिकॉर्ड इस मैच के दौरान खत्म हुआ था।