WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब एक महीने से कम का समय रह गया है और मैच कार्ड में भी कई मैच जुड़ चुके हैं। WWE ने एक बड़ा ऐलान इस पीपीवी को लेकर अब कर दिया है। दिग्गज टाइटस ओ'नील(Titus O'Neil) और हल्क होगन(Hulk Hogan) इस बार WrestleMania को होस्ट करेंगे। इस ऐलान के बाद WWE यूनिवर्स का मिक्स रिएक्शन सामने आया है। BREAKING NEWS: @HulkHogan and @TitusONeilWWE will host @WrestleMania 37 at @RJStadium in #TampaBay on April 10 & 11! https://t.co/fcQSQdfIxn— WWE (@WWE) March 19, 2021ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा हैWWE WrestleMania 37 के लिए हुआ बड़ा ऐलानहल्क होगन का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा है लेकिन पिछले कुछ समय में विवादित टिप्पणी के कारण वो चर्चा में रहे थे। इस वजह से WWE यूनिवर्स ने उनके लिए मिक्स रिएक्शन इस बात पर दिया है। WWE ने ट्विटर पर इस बात का ऑफिशिएल ऐलान किया और सिर्फ दो हजार ही कमेंट देखने को मिले, इसका मतलब ये हुई कि फैंस खुश नहीं हैं।I’m Honored, Excited and Humbled to be Hosting @WrestleMania this year in my HOMETOWN @CityofTampa at @RJStadium tickets are on sale Now for this 2 Night Sports Entertainment Spectacle that is Globally known as the “Grandest Stage of Them All” #WrestleMania aka #TitusMania 😎 pic.twitter.com/tyyFUlLpZr— Titus O'Neil (@TitusONeilWWE) March 19, 2021यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?WrestleMania 37 इस बार खास होने वाला हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी ये दो दिन का होगा। WWE इसके लिए रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में बिल्डअप कर रहा है। WrestleMania 37 के लिए पहले ही कुछ बड़े मैचों का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ऐज के साथ होगा। बॉबी लैश्ले का मुकाबला भी WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी ड्रीम मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएटाइटस ओ'नील ने WrestleMania को होस्ट करने को लेकर काफी खुशी जताई है। हल्क होगन के नाम पर थोड़ा सा फैंस खुश नजर नहीं आए क्योंकि वो पहले से विवादित दिग्गज रहे हैं। WrestleMania के लिए अब फैंस और सुपरस्टार्स पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। मैच कार्ड में अभी कई बड़े मैच और भी जुड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।