WWE TLC का जबरदस्त अंत हो चुका है। साल के आखिर में फैंस को डीन एम्ब्रोज़ और असुका के रूप में नए चैंपियन देखने को मिले। शो में कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने।
नजर डालते हैं TLC के बाद सामने आए आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर:
-नटालिया, ट्रिश के बाद दूसरी विमेंस रैसलर बनीं, जिन्होंने 1 से ज्यादा टेबल्स मैचों में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की। रूबी रायट टेबल्स मैच में हिस्सा लेने वालीं 12वीं विमेंस रैसलर बनीं।
-साल 2018 में सभी पीपीवी में सिर्फ 2 ही गेस्ट रैफरी रहे। हैल इन ए सैल में मिक फोली और TLC में हीथ स्लेटर रैफरी बने।
-रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो के बीच WWE इतिहास का 9वां चेयर्स मैच हुआ।
-आर ट्रुथ, कार्मेला WWE दिग्गजों चायना, एक्स-पैक, रिकिशी, गोल्डबर्ग की फेहरिस्त में शामिल हुए, जिन्होंने मैच जीतकर रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर एंट्री करने के लिए क्वालीफाई किया।
-डेनियल ब्रायन WWE करियर में चौथी बार WWE टाइटल को डिफेंड करने उतरे थे।
-एजे स्टाइल्स 2017 के बाद पहली बार WWE चैंपियनशिप मैच में चैलेंजर के रूप में उतरे थे। दोनों ही मौकों पर उनकी हार हुई।
-WWE TLC में द शील्ड ने एक टीम के रूप में पहली बार मैच लड़ा था। इस वजह से उनके पहले मैच को लड़े हुए 6 साल हो गए हैं।
-डीन एम्ब्रोज़ चौथे WWE सुपरस्टार बन गए हैं, जिन्होंने उसी सुपरस्टार के खिलाफ WWE और IC चैंपियनशिप जीती है। डीन के अलावा द रॉक, ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको ये काम कर चुके हैं।
-शार्लेट फ्लेयर को पहली बार WWE मेन रोस्टर में लड़े गए किसी ट्रिपल थ्रैट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 5 मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल की है।
-ये WWE इतिहास का पहला टीएलसी पे-पर-व्यू है, जिसमें एक से ज्यादा TLC मैच लड़े गए हैं।
-रोंडा राउज़ी दूसरे सबसे लंबे समय तक रॉ विमेंस चैंपियन रहने वाली सुपरस्टार बन गई हैं। उन्होंने टॉप स्थान पर पहुंचने के लिए रैसलमेनिया तक चैंपियन बने रहना होगा।
Get WWE News in Hindi Here