WWE TLC पीपीवी में कार्मेला SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स को चैलेंज करने वाली हैं। हाल में ही कार्मेला ने WWE में एक नई गिमिक के साथ वापसी की है। अपनी वापसी के साथी ही उनकी निगाह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पर बन गई हैं। वो इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के साथ फ्यूड में शामिल हैं। AGAIN?! 😮 🍾#SmackDown @CarmellaWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/G7QjM6G5iv— WWE (@WWE) December 19, 2020ये दोनों ही स्टार्स WWE के इस साल के आखिरी पीपीवी TLC में एक-दूसरे के सामने होंगे। दोनों ही स्टार्स से फैंस को एक एक्शन पैक्ड मैच की उम्मीद होगी। तो आइये जानते है कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक कर सकता है:ये भी पढ़े: 5 चीजें जो WWE TLC 2020 में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच इनफर्नो मैच में कर सकती है#5 TLC में कार्मेला साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर से चैंपियन बन जाये𝓤 𝓝 𝓣 𝓞 𝓤 𝓒 𝓗 𝓐 𝓑 𝓛 𝓔 🍾 🥂#SmackDown @CarmellaWWE pic.twitter.com/h1QJYVt86w— WWE (@WWE) December 19, 2020कार्मेला इससे पहले दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो एक बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं। ऐसे में वो TLC में एक बार फिर से साशा बैंक्स को हराकर चैंपियन बन सकती हैं।ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"उनकी गिमिक में बदलाव के बाद से वो फैंस को पसंद आ रही हैं। वहीं इस फ्यूड में भी साशा बैंक्स पर ही सबका ध्यान सबसे ज्यादा हैं। जिस वजह से कार्मेला के पास के पास एक बार फिर से चैंपियन बनाने का मौका होगा। यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना WWE ने 2020 में बंद कर दियाऐसे में अगर वो इस बार पीपीवी में साशा बैंक्स को हराकर चैंपियन बनती है तो कोई भी बड़ी बात नहीं होगी। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से मैच को बुक करता है क्योंकि दोनों ही स्टार्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।