WWE TLC 2020: 5 तरीके जिससे साशा बैंक्स और कार्मेला का मैच खत्म हो सकता है

कार्मेला और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
कार्मेला और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स

WWE TLC पीपीवी में कार्मेला SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स को चैलेंज करने वाली हैं। हाल में ही कार्मेला ने WWE में एक नई गिमिक के साथ वापसी की है। अपनी वापसी के साथी ही उनकी निगाह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पर बन गई हैं। वो इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के साथ फ्यूड में शामिल हैं।

ये दोनों ही स्टार्स WWE के इस साल के आखिरी पीपीवी TLC में एक-दूसरे के सामने होंगे। दोनों ही स्टार्स से फैंस को एक एक्शन पैक्ड मैच की उम्मीद होगी। तो आइये जानते है कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक कर सकता है:

ये भी पढ़े: 5 चीजें जो WWE TLC 2020 में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच इनफर्नो मैच में कर सकती है

#5 TLC में कार्मेला साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर से चैंपियन बन जाये

कार्मेला इससे पहले दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत चुकी हैं। इसके अलावा वो एक बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं। ऐसे में वो TLC में एक बार फिर से साशा बैंक्स को हराकर चैंपियन बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"

उनकी गिमिक में बदलाव के बाद से वो फैंस को पसंद आ रही हैं। वहीं इस फ्यूड में भी साशा बैंक्स पर ही सबका ध्यान सबसे ज्यादा हैं। जिस वजह से कार्मेला के पास के पास एक बार फिर से चैंपियन बनाने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना WWE ने 2020 में बंद कर दिया

ऐसे में अगर वो इस बार पीपीवी में साशा बैंक्स को हराकर चैंपियन बनती है तो कोई भी बड़ी बात नहीं होगी। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से मैच को बुक करता है क्योंकि दोनों ही स्टार्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।

#4 साशा बैंक्स एक बार फिर से अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं:

youtube-cover

इसमें कोई भी शक नहीं है कि साशा WWE विमेंस लॉकर रूम के लीडर के रूप में सामने आई है।उनकी इन रिंग परफॉरमेंस की वजह से फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहें हैं। ऐसे में वो एक बार फिर से अपने टाइटल को रिटेन कर सकती है। कार्मेला के नये करैक्टर की वजह उन्हें इस मैच में काफी टक्कर मिल सकती हैं।

अपने नई गिमिक में कार्मेला पहले से ज्यादा एग्रेसिव लग रही हैं। हालांकि इस बात पर कोई भी शक नहीं है कि साशा 2021 की शुरुआत भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के रूप में कर सकती है।

#3 बेली की वजह से साशा बैंक्स को हार का सामना करना पड़ सकता है

youtube-cover

बेली हाल में ही बियांका ब्लेयर के साथ फ्यूड से आगे बढ़ चुकी हैं। ऐसे में वो एक बार फिर से अपना ध्यान साशा बैंक्स की तरफ लगा सकती हैं। इन दोनों ही स्टार्स ने अपना आखिरी मैच हैल इन द सेल में लड़ा था लेकिन ये दोनों ही स्टार्स एक बार फिर से फ्यूड में आ सकती हैं। दोनों ही स्टार्स के बीच इससे पहले भी कई यादगार फ्यूड हो चुके हैं। ऐसे में अगर बेली की वजह से साशा अपना स्मैकडाउन विमेंस टाइटल कार्मेला के खिलाफ हार जाती है तो दोनों ही स्टार्स के बीच एक बार फिर से फ्यूड शुरू हो सकता है।

#2 साशा बैंक्स TLC में खुद को डिसक्वालीफाई कर लें

youtube-cover

साशा बैंक्स ने हाल में ही कार्मेला के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि इस मैच में कार्मेला के असिस्टेंट की वजह से बीच में रोकना पड़ गया था। ऐसे में साफ़ है कि अगर कार्मेला को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल अपने नाम करना है तो उन्हें साशा को रिंग में हराना होगा। जिस वजह से अगर साशा बैंक्स इस मैच में खुद को डिसक्वालीफाई कर ले या फिर वो इस मैच में काउंटआउट हो जाये तो वो अपने टाइटल को नहीं हारेंगी। इसके अलावा इस मैच में भी वो एक स्ट्रांग चैंपियन के रूप में सामने आ सकती है और इस हार से उनके टाइटल रन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

#1 कार्मेला के असिस्टेंट एक बार फिर उनकी मदद के लिए आ जाये

youtube-cover

स्मैकडाउन शो के दौरान जब साशा बैंक्स ने कार्मेला को बैंक्स स्टेटमेंट में लॉक कर लिया था तब भी कर्मेला के असिस्टेंट उनकी मदद के लिए आये थे। इसके अलावा TLC में उन्होंने मैच में रिंग के आस-पास शैपेन की बोतल से भी कार्मेला इस मैच में साशा पर हमला कर सकती है। हाल के समय में उनके करैक्टर में शैपेन की बोतल काफी नजर आई है। वहीं दूसरी तरफ साशा इस मैच को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे क्योंकि उन्हें भी पता है कि कार्मेला के असिस्टेंट उन पर हमला कर सकते है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि वो किस तरह से खुद को इसके लिए तैयार करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now