TLC पीपीवी इस साल का अंतिम पीपीवी था। और फैंस ने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं। ये पीपीवी काफी खरा उतरा और जबरदस्त रहा। टॉप सुपरस्टार्स के ना रहने के बावजूद फैंस का दिल इस पीपीवी ने जीत लिया। इस पीपीवी में धमाकेदार मैच हुए। कुल 12 मैच इस पीपीवी में हुए। जिसमें से दो टाइटल में बदलाव हुए। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ। लेकिन इस बार विजयी डीन एंब्रोज बने। उन्होंने इस मैच में मौके का फायदा उठाया। इसके अलावा मेन इवेंट में असुका, शार्लेट और बैकी लिंच का जबरदस्त मैच हुआ। स्ट्रोमैन ने भी वापसी की और बिना लड़े ही मैच जीत लिया।
इस मैच में रोंडा राउजी ने चौंकाते हुए दखलअंदाजी कर दी। जिसका पूरा फायदा असुका को मिला। असुका स्मैकडाउन की नई चैंपियन बन गई है। मेन इवेेंंट मैच काफी शानदार था.। इसके अलावा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी अच्छा मैच हुआ। द बार ने अपना टाइटल डिफेंड किया।
WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच इस बार फैंस को धमाकेदार मैच देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जीत इस मैच में डेनियल ब्रायन को मिली। ये मैच भी काफी लंबा रहा था। इसके अलावा उम्मीद के मुताबिक रोंडा राउजी ने अपना टाइटल नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड किया। नाया जैक्स ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया लेकिन वो हार गई। नटालिया ने भी रूबी रॉयट से यहां अपना बदला ले लिया और वहीं रैंडी ऑर्टन को हार का सामना रे मिस्टीरियो के खिलाफ करना पड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये पीपीवी काफी शानदार रहा है।
नजर डालते हैं टीएलसी सीरीज में हुए सभी मैचों की हाइलाइट्स पर-
मर्फी ने सैंड्रिक को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया
Get WWE News in Hindi Here