टीएलसी पीपीवी का समापन हो गया है। इस पीपीवी में धमाकेदार मैच हुए। साल के अंतिम पीपीवी के तौर पर देखा जाए तो ये काफी अच्छा रहा। कुल 12 मैच इस पीपीवी में हुए। जिसमें से दो टाइटल में बदलाव हुए। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ। लेकिन इस बार विजयी डीन एंब्रोज बने। उन्होंने इस मैच में मौके का फायदा उठाया। इसके अलावा मेन इवेंट में असुका, शार्लेट और बैकी लिंच का जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच में रोंडा राउजी ने चौंकाते हुए दखलअंदाजी कर दी। जिसका पूरा फायदा असुका को मिला। असुका स्मैकडाउन की नई चैंपियन बन गई है। मेन इवेेंंट मैच काफी शानदार था.। इसके अलावा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी अच्छा मैच हुआ। द बार ने अपना टाइटल डिफेंड किया। WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच इस बार फैंस को धमाकेदार मैच देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जीत इस मैच में डेनियल ब्रायन को मिली। ये मैच भी काफी लंबा रहा था। इसके अलावा उम्मीद के मुताबिक रोंडा राउजी ने अपना टाइटल नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड किया। नाया जैक्स ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया लेकिन वो हार गई। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये पीपीवी काफी शानदार रहा है। WWE का ये इस साल का अंतिम पीपीवी था। ट्विटर पर फैंस ने भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है। The Asian in me is so happy and what a beautiful start to week it is@WWEAsuka #WWETLC #triplethreat #Asuka pic.twitter.com/Esc5rcQupi— Targaryen 🔥 (@moonsaultsx) December 17, 2018(असुका का चैंपियन बनना काफी शानदार और खुशी देने वाला है।)That’s MY champ!!! Great job and congrats @WWEAsuka #WWETLC #SDLive #AndNew pic.twitter.com/sDBByTl4GB— Gar Ma Nar Nar (@wolffront) December 17, 2018(असुका को बधाई।)#WWETLC was a solid PPV tonight. I hope this "shake things up" starting tomorrow includes consistency across the board when comes to storylines, segments, etc; not the usual scrambling of superstars from different angles that don't make sense @VinceMcMahon @WWE.— Isaiah Watson (@EyeZeYea) December 17, 2018(टीएलसी पीपीवी काफी शानदार था। )When #DeanAmbrose he can back, he said "If I wasn't such a nice guy, i would be ICChampion." Well he proved his point #WWETLC #ICChampion. @WWE https://t.co/Y6GRymphT5— David Haigler (@dhaigler90) December 17, 2018(डीन एंब्रोज ने अपने आप को साबित कर के दिखाया है।)Really happy with #WWETLC overall. I’d actually consider this one of the best main roster shows of 2018 and a good one to end the year on.— The Grim Rieper 🌲☃️🎁 (@RiepTide1999) December 17, 2018(कुल मिलाकर ये पीपीवी काफी शानदार रहा।)So the set up for Wrestlemania 35 has begun..... #WWETLC #wrestling— strangegirlgaming (@StrangeGGaming) December 17, 2018(रैसलमेनिया के लिए सैटअप की शुरूआत हो गई है।)Last 6 months they have been fantastic on PPV #WWE #WWETLC @WWE https://t.co/MkyT8GtZKX— OvertheTop844 (@OvertheTop844) December 17, 2018(पिछले छह महीने में ये पीपीवी सबसे शानदार था।)Smack down women’s match was the best match of the night. #WWETLC— derrick meredith (@derrickvm11) December 17, 2018(मेन इवेंट का मैच काफी शानदार हुआ।)#WWETLC Thank you for the Women Triple Threat Match!— Nicholas Pomeroy (@Nickasu35) December 17, 2018(तीनों विमेंस कौ थैैंक्यू।)OMG WHAT A MATCH THAT WAS F’N EPIC #WWETLC— Scott | #WWETLC🎄🎅🏻🎁 (@PhenomenalOmega) December 17, 2018(टीएलसी में सभी मैच काफी शानदार हुए।)What a great main event. #WWETLC— ~WorldWWE~ (@WorldWWE6) December 17, 2018(मेन इवेंट काफी शानदार था।)#WWETLC 2018 is a lesson in proof. Proof @WWE can put #SDLive ahead of #Raw - and it works. Further proof the women can tell captivating stories and can crash & burn as hard as the guys. And of course proof @BeckyLynchWWE continues to be the hottest commodity in wrestling today!— Nathan Campbell (@NathanC493) December 17, 2018(टीएलसी में ये साबित हो गया कि स्मैकडाउन रॉ से अच्छा है। विेमेंस ने काफी शानदार प्रदर्शन यहां पर किया।)