Jordynne Grace Wins First WWE Match: WWE NXT के एपिसोड में दूसरी कंपनी के टॉप चैंपियन ने मैच लड़कर इतिहास रच दिया। TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) ने WWE में अपना पहला मैच जीता है। उन्होंने NXT स्टार को एक शानदार मैच में मात देते हुए टाइटल मैच से पहले मोमेंटम हासिल कर लिया है।
NXT के पिछले हफ्ते के शो में जॉर्डिन ग्रेस ने विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ के चैलेंजर के रूप में एंट्री की थी। दोनों के बीच Battleground 2024 के लिए मैच तय हो गया था। बाद में NXT स्टार स्टीवी टर्नर ने निराशा जताई थी कि उन्हें मौका देने के बजाय दूसरे प्रमोशन के स्टार को सीधा टाइटल मैच मिल रहा है। इसी वजह से जॉर्डिन के खिलाफ उनका मैच तय हो गया था।
NXT के हालिया शो में TNA नॉकआउट्स चैंपियन ने WWE में अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा। उन्होंने दूसरी कंपनी की चैंपियन होकर WWE टीवी पर सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा। उनका स्टीवी टर्नर के खिलाफ मैच शो की शुरुआत में हुआ। टर्नर ने जॉर्डिन को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबले में ज्यादातर समय TNA स्टार का ही पलड़ा भारी रहा।
मैच के अंतिम मोमेंट्स में जॉर्डिन ने टर्नर को पावरस्लैम दिया और टॉप रोप से उनपर स्प्लैश लगाया। TNA नॉकआउट्स चैंपियन ने विरोधी पर जगरनॉट ड्राइवर लगाया और पिन करके बड़ी जीत अपने नाम कर ली। उन्होंने Battleground में होने वाले NXT विमेंस टाइटल मैच से पहले जीत द्वारा बेहतरीन मोमेंटम हासिल कर लिया। इससे परेज़ के लिए मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं।
WWE NXT में जीत के बाद जॉर्डिन ग्रेस का चैंपियन से हुआ फेसऑफ
जॉर्डिन ग्रेस ने स्टीवी टर्नर के खिलाफ अपनी धमाकेदार जीत को सेलिब्रेट किया। इसी बीच कमेंट्री टेबल पर मौजूद रॉक्सेन परेज़ ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने आकर ग्रेस को कंफ्रंट किया। परेज़ ने अपने टाइटल को ऊपर करके खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश की। दोनों के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की देखने को मिली। बाद में रॉक्सेन रिंग छोड़कर चली गईं।
देखना होगा कि 9 जून को होने वाले NXT Battleground में जॉर्डिन ग्रेस जीत करते हुए TNA और WWE दोनों में चैंपियन रहने का इतिहास रच पाती हैं, या परेज़ किसी तरह से अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगी।