WWE NXT BattleGround 2024 Match Card: WWE NXT करीब एक हफ्ते बाद 9 जून को BattleGround 2024 इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस साल बैटलग्राउंड (BattleGround) इवेंट का आयोजन UFC Apex में होना है और इस एरीना में होने जा रहा यह WWE का पहला इवेंट है। देखा जाए तो मौजूदा समय में NXT में कई दिलचस्प स्टोरीलाइन जारी है। यही कारण है कि Battleground 2024 में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैच बुक किए गए हैं। इनमें से 4 चैंपियनशिप मुकाबले हैं जबकि एक अंडरग्राउंड मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, BattleGround 2024 में लैडर मैच के जरिए पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी मिलने वाली हैं। यही नहीं, TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस को इस बड़े इवेंट में रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।
TNA सुपरस्टार जॉर्डिन के पास यह मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा। वहीं, एजे स्टाइल्स के साथियों द ओसी (ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) के पास BattleGround 2024 में NXT टैग टीम चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा। यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है।
WWE NXT Battleground 2024 का मैच कार्ड इस प्रकार है:
- सोल रूका vs लैश लैजेंड vs फैलन हेनली vs जैडा पार्कर vs मीचीन vs केलानी जॉर्डन (पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के लिए लैडर मैच)
- ओबा फेमी vs वेस ली vs जो कॉफी (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
- शेना बैज़लर vs लोला वाइस (NXT Underground मैच)
- रॉक्सेन परेज़ vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT चैंपियनशिप मैच)
- नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम vs द ओसी (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
WWE NXT में इस हफ्ते पूर्व AEW सुपरस्टार का हुआ चौंकाने वाला डेब्यू
WWE NXT में मेटा फोर मेंबर्स नोएम डार और ओरो मेनसा पर हुए हमले का जिम्मेदार ट्रिक विलियम्स को ठहराया गया था। इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में मेटा फोर मेंबर लैश लैजेंड ने ट्रिक से इस बारे में पूछा। हालांकि, NXT चैंपियन ने साफ कर दिया कि नोएम और मेनसा पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है।
जल्द ही, पूर्व AEW सुपरस्टार ईथन पेज ने शॉकिंग डेब्यू करते हुए विलियम्स पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद पेज ने खुलासा किया कि मेटा फोर पर हुए अटैक के पीछे उनका हाथ था।