"मैं WWE में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और ऐज के खिलाफ कहीं भी लड़ने को तैयार हूं"

WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया

टॉमैसो सिएम्पा (Tommaso Ciampa) का WWE NXT में बहुत बड़ा नाम हैं। जल्द ही मेन रोस्टर में सिएम्पा की एंट्री हो सकती है। हाल ही में Sportskeeda Wrestling को सिएम्पा ने अपना इंटरव्यू दिया। सिएम्पा ने कहा कि वो किसी से भी मेन रोस्टर में लड़ने के लिए तैयार है। सिएम्पा ने सबसे बड़ी बात कही कि उन्हें ब्रांड की चिंता कभी नहीं हुई और वो किसी से कहीं भी लड़ सकते हैं। सिएम्पा ने मेन रोस्टर के कुछ दिग्गजों का नाम लेकर कह दिया कि वो उनके साथ कहीं भी फाइट करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया था

WWE सुपरस्टार सिएम्पा ने दिया बहुत बड़ा बयान

मौजूदा WWE रोस्टर में रोमन रेंस, ऐज और रैंडी ऑर्टन का नाम बहुत बड़ा हैं। तीनों काफी अनुभवी और टॉप के सुपरस्टार हैं। मेन रोस्टर को लेकर सिएम्पा ने कहा,

ये भी पढ़ें:-फेमस WWE सुपरस्टार हुआ गिरफ्तार, रोमन रेंस को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं चाहता दिग्गज

NXT मेेरा घर है और यहां कुछ ना कुछ खास है। ECW की तरह ये मेरे लिए है। ECW से क्या हुआ ये सभी को पता है। मुझे पता है कि कई दिग्गजों ने अलग जगह जाकर परफॉर्म किया और आज उन्हें अच्छा मुकाम हासिल हुआ। मुझे लगता है कि ये चीज मेरे लिए लागू नहीं होती। मुझे अपने आप को साबित करने के लिए कहीं और नहीं जाना। मुझे नहीं लगता कि कोई भी बेस्ट होता है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं रैंडी ऑर्टन का सामना रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड या NXT में करूं। मुझे कोई अंतर इनमें नहीं दिखता। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ऐज मेरे घर आएंगे या मैं उनके घर जाऊंगा। WrestleMania, टेकओवर में रोमन रेंस और मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दुनिया में कौन बेस्ट है। मैं किसी के साथ कहीं भी मुकाबला करने को तैयार हूं। मुझे इसके लिए ब्रांड की जरूरत नहीं।

ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थे

सिएम्पा ने कह दिया कि वो अपने आपको कहीं भी साबित कर सकते हैं। सिएम्पा ने एक तरह से सभी को चुनौती दे दी और बताया कि वो किसी से भी लड़ने को तैयार है।

youtube-cover

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment