# रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs वेल्वेटीन ड्रीम: NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप
सितंबर महीने में NXT का प्रसारण USA नेटवर्क पर शुरू हुआ था और तभी से WWE की तीसरी ब्रांड में काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं। USA नेटवर्क पर हुए डेब्यू एपिसोड में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने वेल्वेटीन ड्रीम को हराते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
स्ट्रॉन्ग के चैंपियन बनते ही "द अनडिसप्यूटेड एरा" के हर मेंबर के पास कोई ना कोई टाइटल मौजूद था और यही चीज इस जीत को खास बना रही थी।
यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए
# एडम कोल vs जॉनी गर्गानो: NXT चैंपियनशिप
NXT टेकओवर: न्यूयॉर्क में जॉनी गार्गानो ने एडम को को हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन इसके करीब 2 महीने बाद ही NXT टेकओवर XXV में कोल ने गर्गानो को हराते हुए टाइटल अपने नाम किया था।
आधे घंटे से भी अधिक समय तक दोनों रिंग में जद्दोजहद करते रहे और बिना कोई संदेह यह साल 2019 के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा। उन्हें इस तरह के प्रदर्शन के कारण अभी से इतिहास के सबसे बेस्ट NXT चैंपियन का दर्जा दिया जाने लगा है।