# बैकी लिंच vs शार्लेट vs रोंडा राउजी: रेसलमेनिया 35
रेसलमेनिया 35 को हेडलाइन कर बैकी लिंच, शार्लेट और रोंडा राउजी पहले ही इतिहास रच चुकी थीं। मैच में रॉ विमेंस टाइटल के साथ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल भी दांव पर लगा था। हालांकि मैच का फिनिश काफी समय तक आलोचनाओं में घिरा रहा लेकिन फाइट का स्तर अच्छा ही रहा था।
बैकी लिंच ने जीत हासिल की और WWE इतिहास की पहली विमेंस सुपरस्टार बनीं जिन्होंने एक ही समय पर 2 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हों।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जल्द निकाला जा सकता है
# कोफी किंग्सटन vs डेनियल ब्रायन: WWE चैंपियनशिप
बैकी लिंच की जीत के साथ-साथ कोफी किंग्सटन को भी रेसलमेनिया 35 में अपने करियर की सबसे बड़ी दर्ज मिली थी। डेनियल ब्रायन के साथ इस मैच से पहले खुद विंस मैकमैहन ने कोफी की कड़ी परीक्षा ली थी कि उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट देना सही भी है या नहीं।
दोनों के बीच इस धमाकेदार मुकाबले में फैन फेवरेट कोफी को जीत मिली और वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इसे अब रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक भी माना जाने लगा है।