WWE के इतिहास में सभी समय के 20 सबसे शानदार मुकाबले

Matches that will never be forgotten

प्रोफेशनल रैसलिंग में पिछले चार दशक में WWE ने कई शानदार मुकाबले दिए हैं। इन शानदार मुकाबलों में कई ऐसे मुकाबले हैं जो कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। इन मुकाबलों के लिए WWE ने स्टोरीलाइन और बुकिंग का खास ध्यान रखा था।

इन मुकाबलों ने ना केवल फैंस का मनोरंजन किया बल्कि पूरे WWE यूनिवर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं WWE के सभी समय के 20 सबसे शानदार मुकाबलों के बारें में। इन मुकाबलों ने WWE को एक नए स्तर पर ले जाने का काम किया है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE के सभी समय के 20 सबसे शानदार मुकाबलों पर।

#20 द शील्ड बनाम द वायट फैमली- WWE एलिमिनेशन चैंबर (2014)

One of the biggest matches of this decade

वर्तमान समय में WWE में उतने शानदार टैग टीम मुकाबले नहीं देखने को मिल रहे हैं जो दो-तीन साल पहले देखने को मिलते थे। साल 2014 में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में द शील्ड बनाम द वायट के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला।

इस मुकाबले की शुरूआत में द शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ ने वायट फैमली पर अटैक कर दिया। कुछ ही मिनटों में द शील्ड ने वायट फैमली को रिंग से बाहर से कर दिया। इसके बाद द शील्ड और द वायट फैमली के एक-एक मेंबर ने रिंग में मुकाबला करना शुरू कर दिया। इस मुकाबले की सबसे खास बात रोमन रेंस की परफॉर्मेंस थी। रोमन रेंस इस मुकाबले में एक अलग ही अवतार में नज़र आए। करीब 25 मिनट तक चले इस मुकाबले में द शील्ड का दबदबा रहा।

आखिर में रोमन रेंस के सुपरमैन पंच और स्पीयर देखने के बाद ऐसा लगा जैसे इस मुकाबले में द शील्ड की जीत होने वाली है लेकिन वायट फैमली के मेंबर ब्रे वायट ने ऐसा नहीं होने दिया और इस मुकाबले में द शील्ड को हार का सामना करना।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#19 द अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड- किंग ऑफ द रिंग (1998)

A match that took us to the edge of our seats

अगर आप पुराने रैसलिंग फैन हैं तो आप जानते होंगे कि ये मुकाबला कितना शानदार था। WWE के सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार द अंडटेकर 1998 में किंग ऑफ द रिंग पीपीवी में मैनकाइंड के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे। इस मुकाबले की शर्त हैल इन ए सैल थी।

इससे पहले साल 1997 में अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स के खिलाफ बैड ब्लड पीपीवी में एक खतरनाक मुकाबला दिया था ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि मैनकाइंड के साथ होने वाला अंडरटेकर का मुकाबला उससे भी ज्यादा खतरनाक होगा।

इस मुकाबले की शुरूआत जिस तरह से हुई थी उससे फैंस काफी हैरान थे। मैच के दौरान मैनकाइंड ने हैल के ऊपर से खतरनाक जंप की जो फैंस को आज भी याद है। इस मुकाबले में अंडरटेकर और मिक फोली (मैनकाइंड) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया।

youtube-cover

#18 एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना- रॉयल रंबल 2017

This was something else

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और वर्तमान समय में WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक एजे स्टाइल्स अगर किसी मुकाबले में शामिल होते हैं तो निश्चित रूप से वह मुकाबला शानदार होता है। पिछले एक दशक से भी ज्यादा के समय में जॉन सीना ने जितने शानदार मुकाबले WWE में दिए हैं शायद ही किसी सुपरस्टार ने दिए हो।

वहीं दो बार के WWE चैंपियन और वर्तमान WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने पिछले 2 सालों में कंपनी में अपना काफी दबदबा बना लिया है। साल 2017 में हुए रॉयल रंबल में WWE के दो सबसे शानदार परफॉर्मर जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ।

WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराया। एजे स्टाइल्स की इस मुकाबले में भले ही हार हुई हो लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। इस मुकाबले में हर वो चीज देखने को मिली जो एक रैसलिंग मुकाबले को शानदार बनाती है।

youtube-cover

#17 द रॉक बनाम मैनकाइंड- रॉ इज वॉर

A match that doesn't get much recognition

इस लिस्ट में एक बार फिर मैनकाइंड (मिक फोली) ने अपनी जगह बनाई है। साल 1999 में हुए मंडे नाइट रॉ में मैनकाइंड WWF चैंपियनशिप के लिए द रॉक के साथ मुकाबले में शामिल हुए। वैसे तो इस मुकाबले को उतनी पहचान नहीं मिली लेकिन कई मायनों में यह WWE के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक था।

इस मुकाबले के यादगार होने की एक सबसे बड़ी वजह यह भी थी कि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी मैनकाइंड, द रॉक को हराकर WWF चैंपियनशिप जीतेंगे। क्योंकि उस समय विंस मैकमैहन खुद को WWE का सबसे बड़ा हील बना रहे थे और मैनकाइंड को उनके द्वारा सताए जाने वाला सुपरस्टार दिखाया जा रहा था।

ऐसे में इस मुकाबले में मैनकाइंड का जीत हासिल करना काफी चौंकाने वाला था। यह कहना गलत नहीं होगा कि मंडे नाइट रॉ के इतिहास में हुआ ये मुकाबला सबसे शानदार मुकाबलों में से एक था।

youtube-cover

#16 कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर- स्मैकडाउन लाइव (2003)

One of the greatest televised matches ever

पिछले कई सालों में हमें स्मैकडाउन लाइव में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। इन मुकाबलों में कई ऐसे यादगार मुकाबले हुए हैं जिन्हें फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे। इन्हीं यादगार मुकाबलों में से एक मुकाबला कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था।

इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में फैंस को हर वह चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद फैंस हमेशा करते है। इस मुकाबले की शर्त 60 मिनट आयरन मैन मैच थी। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज 60 मिनट के लिए किसी मुकाबले में शामिल होंगे तो वह मुकाबला कितना शानदार होगा।

60 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर बुरी तरह से अटैक किया और आखिर में ब्रॉक लैसनर ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मुकाबले में भले ही किसी की भी जीत हुई हो लेकिन फैंस ने इस मुकाबले को खूब एन्जॉय किया।

youtube-cover

#15 डेनियल ब्रायन बनाम ब्रे वायट- रॉयल रंबल 2014

Incredible beyond belief

ब्रे वायट भले ही आज शानदार मुकाबलों में नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने WWE शानदार मुकाबले नहीं दिए हैं। वर्तमान में WWE में उनकी स्थिति जैसी है उसके लिए WWE कि क्रिएटिव टीम काफी हद तक जिम्मेदार है।

रॉयल रंबल 2014 में ब्रे वायट एक सिंगल्स मुकाबले में डेनियल ब्रायन के खिलाफ आमने-सामने थे। इस मुकाबले को साल 2014 के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक के रूप में भी देखा जाता है। इस मुकाबले के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था।

फैंस इस मुकाबले के दौरान 'दिस इज ऑसम' की चैंट कर रहे थे। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मुकाबला कितना शानदार रहा होगा। करीब 20 मिनट चले इस मुकाबले में ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के शानदार मूव्स देखने को मिले। आखिर में इस मुकाबले में ब्रे वायट ने जीत हासिल की।

youtube-cover

#14 ब्रेट हार्ट बनाम द ब्रिटिश बुलडॉग- समरस्लैम 1992

The Greatest SummerSlam match of all time

आज द ब्रिटिश बुलडॉग भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन WWE में उनकी शानदार परफॉर्मेंस और कई यादगार मुकाबलों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। साल 1992 में समरस्लैम में द ब्रिटिश बुलडॉग और ब्रेट हार्ट के बीच मुकाबला हुआ।

WWF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले को समरस्लैम इतिहास के सभी समय का सबसे शानदार मुकाबला कहा जाता है। ब्रेट हार्ट और द ब्रिटिश बुलडॉग दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में शानदार थे ऐसे में इनके मुकाबले को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता था।

लंदन में हुए इस समरस्लैम को हिट करने के लिए विंस मैकमैहन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे ऐसे में विंस ने इस मुकाबले को बुक किया और विंस का यह फैसला बिल्कुल सही हुआ। इस मुकाबले ने समरस्लैम को ना केवल हिट बनाया बल्कि फैंस को एक बार फिर WWE में शानदार मुकाबला देखने को मिला।

youtube-cover

#13 साशा बैंक्स बनाम बेली- NXT टेकओवर (2015)

The greatest women's match ever

WWE में विमेंस डिवीजन में अगर सबसे शानदार मुकाबले की बात की जाएगी तो उसमें बेली बनाम साशा बैंक्स के मुकाबले को जरूर याद किया जाएगा। NXT में बेली और साशा बैंक्स के बीच हुए इस शानदार मुकाबले का ही नतीजा है कि WWE पहली बार ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन का आयोजन करने जा रहा है।

इस पीपीवी में WWE कई बड़े मुकाबले बुक कर रहा है। निश्चित रूप से यह पीवीवी विमेंस डिवीजन को एक नए स्तर पर जे जाएगा। वापस आते हैं और बात करते हैं NXT में साशा बैक्स और बेली के बीच हुए मुकाबले की। इस मुकाबले में क्राउड का जैसा रिएक्शन था वैसा शायद विमेंस डिवीजन के किसी भी मुकाबले में नहीं देखने को मिला है।

इस मुकाबले में साशा बैंक्स और बेली ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी फैंस का दिल जीत लिया। मुकाबले के दौरान बेली ने साशा बैंक्स को टॉप रोप से शानदार सुपलेक्स दिया जिसकी बदौलत उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।

youtube-cover

#12 शॉन माइकल्स बनाम रेज़र रमोन- रैसलमेनिया 10 (1994)

The day I became an HBK fan

रैसलमेनिया 10 में शॉन माइकल्स और रेज़र रमोन के बीच WWF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ। इस मुकाबले में शॉन माइकल्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को अपना फैन बना लिया था। इस मुकाबले के लिए विंस मैकमैहन कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस मुकाबले को लैडर मैच के रुप में बुक किया।

इस मुकाबले के शानदार होने की वजह स्टोरीलाइन थी जिसे WWE(तब WWF) ने बड़े ही शानदार तरीके से बिल्डप किया था। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स की ओर से हार्ड हिटिंग देखने को मिली। ये शॉन माइकल्स ही थे जिन्होंने इस मैच से फैंस का पूरा मनोरंजन किया।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी जोर लगाया लेकिन आखिर में रेज़र रमोन ने जीत हासिल की। इस मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद शॉन माइकल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए।

youtube-cover

#11 नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मैच- NXT टेकओवर: न्यू ओरलिंस

(2018)

A modern-day classic

इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ट्रिपल एच जिस तरह से NXT को आगे बढ़ाना चाहते हैं वह उसमें लगातार सफल हो रहे हैं। NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मुकाबले ने रैसलिंग की दुनिया में कई दिग्गजों को इस मुकाबले की तारीफ करने पर मजबूर किया दिया।

इस मुकाबले में 6 सुपरस्टार्स रिंग में नज़र आए। यह वास्तव में काफी मुश्किल होता है कि एक मुकाबले में 6 सुपरस्टार्स कि बुकिंग किस तरह से की जाए वह मुकाबला शानदार बने। लेकिन ट्रिपल एच ने बड़े ही शानदार तरीके से इस मुकाबले की बुकिंग की।

इस मुकाबले में EC3 और किंग रिकोशे के साथ इंडिपेंडेंट सर्किट के बड़े स्टार्स नज़र आए। मुकाबले के दौरान सभी सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली जिसने इस मुकाबले को WWE के सभी समय के 20 सबसे शानदार मुकाबलों को लिस्ट में शामिल करने को मजबूर कर दिया।

youtube-cover

#10 कर्ट एंगल बनाम शॉन माइकल्स- रैसलमेनिया 21 (2005)

Two technical masters colliding for the first time

प्रोफेशनल रैसलिंग के दो सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल ने WWE में अनगिनत शानदार मुकाबले दिए हैं। ऐसे में उनका इस लिस्ट में कई बार नाम आना स्वाभाविक है। रिंग तकनीक में सबसे शानदार सुपरस्टार्स के रूप में शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल का रैसलमेनिया 21 में पहली बार मुकाबला हुआ।

इस मुकाबले की ना केवल WWE के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक के रूप में गिनती होता है बल्कि इसे रैसलमेनिया के भी सबसे शानदार मुकाबले के रूप में जाना जाता है।

27 मिनट चले इस एतिहासिक मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस मुकाबले का सबसे शानदार पल तब आया जब कर्ट एंगल ने टॉप रोप से शॉन माइकल्स पर खतरनाक तरीके से अटैक किया। आखिर में सबमिशन के जरिए कर्ट एंगल ने शॉन माइकल्स को हराकर जीत हासिल की।

youtube-cover

#9 द हार्डी बॉयज बनाम एज बनाम क्रिश्चियन बनाम द डैडले बॉयज- रैसलेमिया 17 (2001)

Unbelievable action inside the squared circle

अक्सर हम देखते हैं कि WWE अपने सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया में साल के सबसे बड़े मुकाबले बुक करता है। अब तक WWE में 34 रैसलमेनिया देखने को मिल चुके हैं जिनमें कई शानदार और बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं।

इन्हीं शानदार मुकाबलों में से एक मुकाबला रैसलमेनिया 17 में द हार्डी बॉयज बनाम एज बनाम क्रिश्चियन बनाम द डैडले बॉयज के बीच हुआ। रैसलमेनिया 17 में जब यह मुकाबला बुक हुआ उस समय WWE टैग टीम डिवीजन में संघर्ष कर रहा था। ऐसे में इस मुकाबले ने WWE के टैग टीम डिवीजन में नई जान डाल दी।

इस मुकाबले में द हार्डी बॉयज, एज और क्रिश्चियन ने उन सारी चीजों का इस्तेमाल किया जो इस मुकाबले के लिए उपलब्ध थी। इस मुकाबला इतना शानदार था कि एरीना में बैठे फैंस खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

youtube-cover

#8 जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सिएम्पा- NXT टेकओवर: न्यू ओरलिंस (2018)

Possibly the greatest NXT feud ever

पिछले कुछ सालों में WWE के मेन रोस्टर में हो रहे मुकाबले थोड़े निराशजनक रहे हैं वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच के मार्गदर्शन में NXT में एक-दो नहीं बल्कि कई शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच ने NXT को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है।

साल 2018 में NXT टेकओवर में ट्रिपल एच ने जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सिएम्पा के बीच एक शानदार मुकाबला बुक किया। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि NXT के टैलेंट वर्ल्ड क्लास मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं।

21वीं सदी के सबसे शानदार रैसलिंग मुकाबलों के बारे में अगर बात की जाएगी तो उसमें जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सिएम्पा के मुकाबले का जिक्र जरूर किया जाएगा। इस मुकाबले को निश्चित रूप से फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

youtube-cover

#7 द रॉक बनाम ''हॉलीवुड'' हल्क होगन- रैसलमेनिया 18 (2002)

A match for the ages

जब बात WWE के टॉप 20 मुकाबलों की हो और उसमें हल्क होगन का मुकाबला ना आए ऐसा संभव नहीं है। WWE के सबसे पॉपुलर और लैजेंड सुपरस्टार हल्क होगन ने अपने करियर में कई शानदार मुकाबले दिए। ऐसा ही उनका एक शानदार मुकाबला रैसलमेनिया 18 में द रॉक के खिलाफ देखने को मिला।

रैसलेमनिया 18 में हुआ ये मुकाबला किसी टाइटल के लिए नहीं था क्योंकि ये दोनों ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका सिंगल्स मुकाबला किसी टाइटल के मुकाबले से कम नहीं होता है। यह मुकाबला तकनीकी रूप से इतना शानदार था कि शायद ही कभी WWE में इस तरह का मुकाबला देखने को मिले।

हल्क होगन ने कंपनी में एक हील के रूप में वापसी की थी और रैसलमेनिया 18 में वह बेबीफेस द रॉक के खिलाफ मुकाबले के लिए बुक किए। WWE को पता था कि यह मुकाबला क्राउड को बेहद पंसद आएगा और मुकाबला खत्म होने के बाद ऐसा हुआ भी। फैंस एरीना में दोनों सुपरस्टार्स को शानदार तरीके से चीयर कर रहे थे।

youtube-cover

#6 सैमी जेन बनाम शिस्के नाकामुरा- NXT टेकओवर: डलास (2016)

The night Strong Style arrived

सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच 2016 में NXT टेकओवर: डलास में हुए मुकाबले को कई कारणों से लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अगर आप प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन हैं और आप ने अभी तक यह मुकाबला नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है।

सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुए इस मुकाबले में शानदार हाई फ्लाई मूव्स देखने को मिले। इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा की परफॉर्मेंस ने विंस मैकमैहन को उन्हें WWE के मेन रोस्टर में लाने पर मजबूर कर दिया।

अगर अभी तक आपने इस मुकाबले को नहीं देखा है तो नीचे दिए गए वीडियो में आप इस मुकाबले को देख सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह फैंस का इस मुकाबले के दौरान रिएक्शन था उससे इस मुकाबले का इस लिस्ट में शामिल होना कोई हैरानी की बात नहीं है।

youtube-cover

#5 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स- बैड बल्ड 1997

The greatest HIAC match in history

प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स की दुश्मनी को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रोफेशनल रैसलिंग के दो सबसे बड़े दिग्गज 1997 में बैड ब्लड पीपीवी में एक हैल इन ए सैल मुकाबले में शामिल हुए। यह मुकाबला WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए था।

खास बात यह थी कि WWE में यह पहली बार था जब एक हैल इन ए सैल मैच का आयोजन किया जा रहा था। इस मुकाबले में सैल के अंदर दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर बुरी तरह से हमले किए। मुकाबले के दौरान अंडरेटकर ने सैल के ऊपर शॉन माइकल्स की खूब धुनाई की थी। फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी यह इतना हार्ड हिटिंग मुकाबला होगा।

आखिर में शॉन माइकल्स ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मुकाबले के दौरान केन ने WWE में डेब्यू किया था। इसके कुछ समय बाद ही केन और अंडरटेकर की जोड़ी WWE की सबसे फेमस जोड़ी के रूप में बन गई।

youtube-cover

#4 ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक- रॉयल रंबल 2000

The night that made Triple H a legend

साल 2000 में रॉयल रंबल में WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच और कैक्टस जैक के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले ने उन आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया जो WWE के मुकाबलों को फेक कहकर कंपनी की आलोचना करते थे। इस मुकाबले ने ना केवल ट्रिपल एच को लैजेंड बनाया बल्कि रॉयल रंबल पीपीवी को भी यादगार बना दिया।

WWF चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में ट्रिपल एच ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसे फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे। वहीं कैक्टस जैक के रूप में मिक फोली ने भी अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

मिक फोली इतने शानदार सुपरस्टार रहे हैं कि वह जिस भी गीमिक में मुकाबले में नज़र आते हैं उसमें वह अपनी छाप छोड़ जाते हैं। WWE के इतिहास में सबसे शानदार मुकाबलों में इस मुकाबले को चौथा स्थान मिला है।

youtube-cover

#3 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स- रैसलमेनिया 25 (2009)

The greatest WrestleMania match of all time

जैसा की हम पहले भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि WWE के दो सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने WWE में अनगिनत शानदार मुकाबले दिए हैं। फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक अंडरटेकर और शॉन माइकल्स साल 2009 में रैसलेमनिया 25 में एक सिंगल्स मुकाबले में शामिल हुए।

लगभग 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी शानदार रिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। रैसलमेनिया के इतिहास में इस मुकाबले को मेनिया का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाता है। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज के रूप में जाना जाता है।

इस मुकाबले में द अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स को हराकर रैसलमेनिया में अपनी जीत की स्ट्रीक 17-0 कर ली थी। इस मुकाबले को WWE के सबसे शानदार 20 मुकाबलों में तीसरा स्थान मिला है।

youtube-cover

#2 ब्रेट हार्ट बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रैसलमेनिया 13 (1997)

The reason why wrestling changed

प्रोफेशनल रैसलिंग को अगर एक नए लेवल पर ले जाने में अगर किसी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह हैं ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ड और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिव के बीच हुआ ये मुकाबला आज भी रैसलिंग फैंस के सबसे पसंदीदा मुकाबलों में से एक है।

रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ट का मुकाबला पहले शॉन माइकल्स से तय था लेकिन आखिर में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस मुकाबले में शामिल हिए। इस शानदार मुकाबले के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रॉ के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार बन गए थे।

इस मुकाबले में ब्रेट हार्ट ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले के हिट होने की एक वजह यह भी थी कि किसी को भी इस तरह से मुकाबले की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। WWE के 20 सबसे शानदार मुकाबलों में इस मुकाबले ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

youtube-cover

#1 सीएम पंक बनाम जॉन सीना- मनी इन द बैंक (2011)

the greatest night as a wrestling fan

हमारे ख्याल से रैसलिंग फैन के लिए इससे बड़ा मुकाबला कोई और नहीं हो सकता है। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना और फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार सीएम पंक साल 2011 में मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने थे।

WWE के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा मुकाबला देखने को मिला हो। करीब 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में फैंस को हर वो चीज देखने को मिली जो एक रैसलिंग मैच को शानदार बनाती है। हमारे ख्याल से सीएम पंक और सीना के बीच हुआ ये मुकाबला WWE के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार मुकाबला था।

इस मुकाबले में सीएम पंक ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप पर जीती थी। आज सीएम पंक WWE का हिस्सा भले ही ना हो लेकिन फैंस आज भी उनके कंपनी में वापसी की उम्मीद लिए बैठे हैं।

youtube-cover

लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications