WWE के इस साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 पर सबकी निगाह टिक गई हैं। WWE इस बार इवेंट को यादगार बनाने को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता हैं। इसी कारण से कंपनी ने रॉयल रंबल की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सतर्क थी। इस बार मेंस रॉयल रंबल में जीत ड्रू मैकइंटायर ने हासिल की थी। जिसके बाद उन्होंने WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया हिया। उनके इस चैलेंज के बाद से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार इवेंट में कई यादगार मैचों को बुक कर सकती हैं। हालांकि कंपनी इससे पहले कई हैरान कर देने वाली बुकिंग भी कर चुकी हैं। तो आइये जानते है रेसलमेनिया के इतिहास के 5 सबसे ख़राब मैच के बारें में:
#5 जॉन सीना vs द रॉक (रेसलमेनिया 29)
जॉन सीना पीजी एरा के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखे जाते हैं। वहीं रॉक भी कंपनी के सबसे फेमस Attitude एरा के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखा जाता है। इसी वजह से ये दोनों ही स्टार्स रेसलमेनिया में 28 के एक-दूसरे के आमने-सामने थे। जिसमे सीना को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच के बाद भी कंपनी ने इन दोनों ही स्टार्स को एक बार फिर से रेसलमेनिया 29 के लिए बुक किया था।
यह भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो जॉन सीना SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं
इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा हैरान थे, क्योंकि कंपनी इससे पहले भी इन दोनों को मेन इवेंट के लिए बुक कर चुकी थी। ये दोनों ही स्टार्स रेसलमेनिया 29 में भी एक-दूसरे के आमने-सामने थे। इस मैच में सीना ने रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी हालांकि ये मैच कभी भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 अंडरटेकर VS रोमन रेंस (रेसलमेनिया 33)
रोमन रेंस कंपनी के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अंडरटेकर को रेसलमेनिया में हराया हैं। ये दोनों ही स्टार्स रेसलमेनिया 33 के मेन इवेंट के एक-दूसरे के आमने-सामने थे। इस मैच में अंडरटेकर पर उनकी उम्र का असर साफ़ देखने को मिल रहा था। वो पूरे मैच में काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रहे थे, लेकिन रोमन रेंस ने इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके। ये मैच अंडरटेकर के रेसलमेनिया रन के सबसे कमजोर मैचों में से एक था।
#3 ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग (रेसलमेनिया 33)
गोल्डबर्ग ने 13 साल बाद रेसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ ही वापसी की थी। मगर रिंग से काफी समय से दूर होने की वजह से वो इस मैच को कुछ ख़ास नहीं बना सके। उनके इस मैच में अपने सिर्फ दो-तीन ही ट्रेडमार्क मूव किये थे। हालांकि वो इस मैच में उन्हें लैसनर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच में ये दोनों ही स्टार्स कुछ ख़ास नहीं कर सके थे।
#2 रोमन रेंस VS ट्रिपल एच (रेसलमेनिया 32)
रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच रेसलमेनिया 32 में WWE चैंपियनशिप को लेकर मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी और वो WWE चैंपियन बने थे। हालांकि इस मैच में दोनों ही स्टार्स का इन रिंग वर्क काफी ज्यादा ख़राब था। इस वजह से दोनों ही स्टार्स को इस मैच को लेकर फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था। इस मैच को अभी भी रेसलमेनिया के सबसे कमजोर मेन इवेंट के रूप में देखा जाता हैं।
#1 शेमस VS डेनियल ब्रायन (रेसलमेनिया 27)
शेमस इस समय कंपनी के मेन इवेंट स्टार्स में से एक था। इस दौरान उन्होंने रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी। इसके बाद उनका सामना डेनियल ब्रायन से हुआ था। इस मैच की शुरुआत में डेनियल ब्रायन ने एजे ली से गुड लक किस ली थी। उनके पीछे मुड़ते हुए शेमस ने उन्हें ब्रोक किक मार कर इस मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच को रेसलमेनिया के सबसे छोटे मैचों में से एक माना जाता है।