जिन्हें रिंग जनरल का मतलब नहीं पता उन्हें बता दूं कि रिंग जनरल उसे कहते है, जो मैच कैसे हो उसे निर्धारित करता है और उसका विवरण देता है। रिंग जनरल किसी के साथ भी बेहतरीन मैच कर सकते हैं, लोग तो यहाँ तक कहा करते थे, कि जनरल झाड़ू के साथ 5 स्टार मैच कर सकते हैं। जनरल बनने के लिए ढेर सारी मेहनत और अनुभव की ज़रूरत होती है। इसके अलावा जन्हें जितना सम्मान मिलता है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। ऑनरेबल मेंशन: रैंडी ऑर्टन रैंडी ऑर्टन एक बहुत ही अनुभवी रैसलर हैं, वें इस कंपनी में सालों से हैं और उन्होंने अपना स्तर एक युवा रैसलर से बढ़ाकर रिंग जनरल तक पहुंचा दी है। ऑर्टन ने थोड़ी कमियां हैं, उन्हें बहुत जल्दी ग़ुस्सा आ जाता है। लेकिन इसने दो राय नहीं कि वें एक अच्छे रैसलर हैं। #5 क्रिस जेरिको किसी ने एक बार Reddit पर लिखा था कि जेरिको लाइटर के साथ शो कर के, उसे सफल करवा सकते हैं। इतने सालों में जेरिको ने इस बात को सच साबित कि है। बिना दिलचस्पी के अगर कोई जेरिको को देखेगा तो उसे जेरिको के कद के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर एक बार वो रूचि लेकर उसे देखने लगे तो उसे असली क्रिस जेरिको के दर्शन होंगे। विरोधियों के साथ अच्छे मैच देने के अलावा जेरिको दर्शकों को भी कण्ट्रोल किया करते थे। इसका सबसे बड़ा सबूत है जब उन्होंने अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा हील बना लिया। आनेवाले कुछ सालों में भी वें काफी अच्छा काम करनेवाले हैं। #4 रिक फ्लेयर रिक के नाम के बिना तो ये सूचि पूरी नहीं होती। टेरिटरी डेज के समय वें बड़े स्टार थे और जहाँ जाते वहां पर मैच लोकप्रिय बनाते। उन्होंने NWA के ख़िताब को काफी समय के लिए अपने पास रखा और कई मैचों की गति अपने दम पर बढ़ाई। फ्लेयर ने चैंपियन बनकर रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें ये भी मालुम था कि अपने विरोधी को अच्छा कैसे दिखाया जा सकता है। 80 और 90 के दशक में जब रैस्लिंग कई जगहों में बंता हुआ था, तब भी लोग फ्लेयर को बहुत बड़ा रैसलर समझा करते थे। #3 शॉन माइकल्स अपने ख़राब रवैये के बावजूद माइकल्स एक कारण से WWE में टिके रहे, वो है उनकी प्रतिभा। माइकल्स के शुरुआती दिनों में लोग उन्हें उनकी प्रतिभा के लिये जानते थे। लेकिन WWE के अपने दूसरे दौर में माइकल्स बदल गए थे, वें रिंग जनरल बन गए थे। उनके शांत स्वभाव के कारण वें लेजेंड बने जैसे हम आज हैं। इसके बाद रैसलमेनिया में रेजर रेमन, ब्रेट हार्ट, क्रिस जेरिको, ट्रिपल एच, क्रिस बनवा, कर्ट एंगल, विन्स मैकमैहन और जॉन सीन जैसे महारथियों के साथ फिउड करने के बाद उनका स्तर और बढ़ गया। इस सूचि का सबसे बड़ा नाम है, अंडरटेकर। #2 ब्रेट हार्ट वो बेहतरीन थे, वो बेहतरीन हैं और वो बेहतरीन रहेंगे, ब्रेट हार्ट ने कई बेहतरीन मैच खेले। हार्ट के मैच हमेशा रिपीट हुआ करते थे, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि उस दौर में उन्होंने अपने दम पर कई सारे अच्छे मैच दिए। इसका एक अच्छा उदहारण है, समरस्लैम 1994 में ओवन हार्ट के खिलाफ उनका बाउट। ये एक समझदार स्टील केज मैच था और इसे ब्रेट हार्ट की काबिलियत का पता चलता है। #1 द अंडरटेकर मौजूदा रोस्टर में सबसे काबिल रिंग जनरल हैं, अंडरटेकर। वें आज भी एक्टिव है इसलिए उन्हें ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स के ऊपर रखा गया हैं। ज़रा सोचिये कोई ऐसा रैसलर हैं जो टेकर के साथ लड़े और उनपर हावी हो। कोई याद आया? अगर कोई याद भी आया, तो उसकी संभवना टेकर की महानता के सामने बेहद है। उन्होंने अपनी पहचान दिग्गज रिंग जनरल और लॉकर रूम के सबसे रैसलर के रूप में बनाई है। ऐसा कोई दूसरा रैसलर एक रात में नहीं कर सकता। अगर अफवाहों की मानो तो रैसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच को अपना आखरी मैच के रूप में होने पर टेकर और विंस मैकमैहन के बीच काफी विवाद हुआ। अगर ऐसा हुआ होगा, तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान WWE यूनिवर्स का ही। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी