NXT एक ऐसा ब्रांड बनकर उभरा है जिसने अब सिर्फ डेवलपमेंटल टैलेंट नहीं बल्कि भविष्य के सुपरस्टार्स तैयार होते हैं। इनमें से कई मेन रोस्टर में अपना प्रभाव दिखा रहे हैं। ये सभी रेसलिंग के लिए महत्वपूर्ण हैं और चूँकि इस समय कोरोनावायरस का अटैक दुनियाभर में हैं इसके बावजूद रिंग में NXT सुपरस्टार्स धमाल कर रहे हैं। ये रेसलर्स अच्छे काम और बेहतरीन कहानियों के सहारे फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि AEW के खिलाफ भी शो की एक अलग ही पहचान और फैन फॉलोइंग है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 हैरान करने वाली चीजें जो इस हफ्ते शो में देखने को मिलेंगी
हर बुधवार को होने वाले इस शो ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं और उनकी अलग ही कहानी है। इन कहानियों ने फैंस को एंटरटेन किया है। ये एक ऐसा शो है जिसमें एक्शन और प्रोमो एक समान ही होते हैं। NXT पहले एक घंटे का शो होता था जो अब लाइव आता है और वो भी दो घंटे के तौर पर जिसमें एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। एक रेसलर के लिए कहानी हमेशा मायने रखती है और उस तरह की कहानी पिछले सालों में हमने देखी है जहां रेसलर्स काफी अच्छा काम करते रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम उन कहानियों के बारे में बात करने वाले हैं जो NXT में सबसे अच्छी थीं।
#5 बेली बनाम साशा बैंक्स
आज के दौर में बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं जबकि साशा बैंक्स रेसलमेनिया में उन्हें इसके लिए अन्य महिला रेसलर्स के साथ चैलेंज करेंगी। इन दोनों के बीच NXT में हुई लड़ाई इतनी अच्छी थी कि प्रोग्राम के इतिहास में पहली बार एक तीस मिनट का आयरन मैन मैच हुआ था जो आज भी फैंस की जुबान पर है। इस मैच ने महिला रेसलिंग की दिशा और दशा बदलकर रख दी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं