WWE SmackDown: 5 हैरान करने वाली चीजें जो इस हफ्ते शो में देखने को मिलेंगी

फायरफ्लाई फनहाउस
फायरफ्लाई फनहाउस

कोरोनावायरस के कारण दुनिया में रफ्तार भले ही धीमी पड़ी हो इस बात में कोई शक नहीं है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। इसमें कमी आने का अनुमान भी नहीं है क्योंकि रेसलमेनिया अब महज कुछ ही दिन दूर है और कंपनी अपने वीकली शो में हर वो चौंकाने वाला काम करेगी जिससे सबको फायदा हो। कंपनी के जुझारू तरीके ने ये दर्शाया है कि हर हाल में शो चलता रहना चाहिए और कंपनी के रेसलर्स भी इसे सच बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Ad

इस हफ्ते कई हैरान करने वाले पल हो सकते हैं जो रेसलिंग जगत और खासकर कंपनी के फैंस को मनोरंजन प्रदान करें। इसमें दोराय नहीं कि कंपनी अब हर वो तरीका इस्तेमाल करने को तैयार है जिससे उसे रेटिंग्स में फायदा हो और रेसलर्स के करियर भी बेहतर हों। इस हफ्ते इसी प्रयास में कंपनी ने कुछ सैगमेंट घोषित किए हुए हैं जबकि कुछ के होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शार्लेट फ्लेयर के NXT विमेंस चैंपियन बनने पर उनको चुनौती दे सकती हैं

आइए आपको इस आर्टिकल में उन पलों के बारे में बताते हैं जो शो में हो सकते हैं:

#5 जॉन सीना पपेट फायरफ्लाई फनहाउस का हिस्सा बन जाते हैं

Ad

अबतक फायरफ्लाई फनहाउस में ब्रे वायट सिर्फ अपने खिलौनों से बात करते हैं लेकिन क्या हो अगर उनके पास एक खिलौना हो जो हूबहू जॉन सीना जैसा हो। इस बीच अगर वो ब्रे के बाकी खिलौनों से बात करने लगे तो उससे सबको फायदा ही होगा। ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि कोई भी रेसलर ब्रे के जैसा नहीं है और अंडरटेकर अब ज्यादा मानवीय रूप में दिख रहे हैं तो वायट का सुपरनैचुरल होना उनके किरदार के लिए अच्छा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 बेली, साशा बैंक्स पर अटैक करके फेस बन जाती हैं

Ad

अगर साशा बैंक्स रेसलमेनिया से पहले अपनी दोस्त पर अटैक कर दें तो उससे उनको फायदा मिलेगा। इससे उन्हें फैंस का समर्थन मिलेगा और एंटरटेनमेंट भी होगा। इस सैगमेंट से फैंस रेसलमेनिया में साशा बैंक्स को चीयर कर रहे होंगे। जी हां एरीना में भले ही फैंस ना हों लेकिन घर पर बैठे और शो देख रहे फैंस तो साशा के बारे में अच्छा बोल रहे होंगे। इस अटैक से साशा एक बेबीफेस जबकि बेली एक हील बनी रहेंगी। वैसे भी रेसलमेनिया में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय ही बचा है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#3 ड्रू गुलक अपना बड़े शर्तों वाला मैच हार जाएंगे

Ad

ड्रू गुलक अगर अपना मैच जीतते हैं तो ही डेनियल ब्रायन को रेसलमेनिया में उनका मैच मिलेगा लेकिन क्या हो अगर ड्रू अपना मैच हार जाएं। इसकी वजह से डेनियल अगले हफ्ते ही मौका पा सकेंगे और अगर इस कहानी से जुड़े सभी रेसलर्स इसका हिस्सा बन जाते हैं तो ये सबके लिए अच्छा होगा।

#2 एक दूसरी टैग टीम विमेंस टैग टीम टाइटल का हिस्सा बनती है

Ad

मैंडी रोज और सोन्या डेविल को अगर इस कहानी में मौका मिलता है तो ये अच्छा रहेगा। वहीँ अगर रेसलमेनिया में ओटिस की मदद से ये टैग टीम टाइटल जीत जाती हैं तो उन्हें इस बात का अहसास हो जाएगा कि कौन असलियत में उन्हें समझता है। डॉल्फ और ओटिस के बीच एक मैच अच्छा होगा लेकिन मैंडी और सोन्या का टैग टीम टाइटल मैच भी अच्छा होगा। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस बाद में भी टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं और उनपर वैसे भी काफी स्पॉटलाइट है।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना एंट्रेंस म्यूजिक बदलने की सख्त जरूरत है

#1 गोल्डबर्ग, रोमन रेंस पर अटैक कर देते हैं

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ही एक बेबीफेस की तरह काम कर रहे हैं लेकिन अगर गोल्डबर्ग रोमन रेंस पर शो में अटैक कर दें तो उससे उन्हें हील की तरफ एक हल्की ऐज मिल जाएगी। इससे उनके किरदार को भी फायदा होगा और कोई उनपर सवाल भी नहीं कर सकेगा क्योंकि रेसलमेनिया में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ये एक अच्छा कदम होगा जिससे रेटिंग्स को फायदा मिलेगा। हालांकि खबरें ये आ रही है कि रोमन रेंंस ने रेसलमेनिया से अपना नाम वापस ले लिया है। तो देखना होगा स्मैकडाउऩ के एपिसोड में क्या होता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications