#5 विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट के साथ गलत किया- सर्वाइवर सीरीज 1997
Ad

WWE इतिहास का सबसे चौंकाने वाला लम्हा सर्वाइवर सीरीज 1997 में देखने मिला। शो के मेन इवेंट में विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट को उन्हीं के घर में विवादित अंदाज में हरवा दिया।
Ad
ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच ये मैच बेहद निराशजनक रहा और इस मैच में कनाडा के मॉन्ट्रियाल में अपने घरेलू दर्शकों के सामने ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स के हाथों हार मानने से साफ इंकार कर रहे थे।
इस मैच को विवादित ढंग से खत्म करते हुए रेफरी ने घंटी बजा दी और HBK को नया WWF चैंपियन घोषित किया। इस नतीजे से ब्रेट हार्ट के साथ-साथ एरीना में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए। किसी को पता नहीं चला कि रिंग में क्या हुआ। इसके बाद और भी कई घटनाएं हुई लेकिन WWE इतिहास में ब्रेट हार्ट का मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब सबसे विवादित बुकिंग रही।
Edited by Ankit