7 WWE सुपरस्टार्स जो खाली एरीना एरा के अंदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

रॉ ब्रांड
रॉ ब्रांड

WWE इस साल के मार्च महीने से अपने सभी टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है। वर्तमान समय में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड की क्रिएटिव टीम फैंस को अच्छा शो देने की पूरी कोशिश कर रही है। इस साल कंपनी के इतिहास में पहली बार रेसलमेनिया का आयोजन बिना ऑडियंस के किया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया

इस आर्टिकल में हम उन 7 टॉप सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो खाली एरीना में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

7- WWE स्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

पिछले साल 2019 में सैथ रॉलिंस की लोकप्रियता में लगातार कमी हो रही थी और इस वजह से इस दिग्गज सुपरस्टार से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वापस ले लिया गया। फैंस के बीच लोकप्रियता कम होने से इनके गिमिक को बदल दिया गया और इस समय यह हील गिमिक निभा रहे हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए इनका सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ भी हुआ था और इस फ्यूड को सभी फैंस ने बहुत पसंद भी किया था। इस समय यह मिस्टीरियो और उनके बेटे के साथ फ्यूड में शामिल है।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

6- साशा बैंक्स 5- बेली

साशा और बेली
साशा और बेली

वर्तमान समय में स्मैकडाउन ब्रांड की टैग टीम डिविजन पहले की तुलना में बहुत बेहतर हो गया है। साशा और बेली के इस समय टैग टीम चैंपियंस है। अब यह तीनों ब्रांड में मैच फाइट कर सकती है। साशा बैंक्स एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका का सामना करेगी। वहीं दूसरी और निकी क्रॉस स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बेली का सामना करेगी। यह दोनों ही बहुत काबिल सुपरस्टार है और रिपोर्ट्स के अनुसार समरस्लैम पीपीवी 2020 में यह एक-दूसरे का सामना कर सकती है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

3- असुका

असुका
असुका

जब से WWE अपने टीवी शो की प्रोग्रामिंग परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट की है तब से असुका रॉ ब्रांड के टीवी शो पर बहुत ही अच्छा काम कर रही है। यह बहुत काबिल सुपरस्टार है और इनका गिमिक भी बहुत अच्छा है। इनमें एरीना में दर्शक न होने पर भी यह अपने विरोधी को ताकतवर दिखाने की काबिलियत है।

youtube-cover

2- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह इनका पहला बड़ा टाइटल रन है और बिना दर्शकों के भी यह रिंग में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस टाइटल को अपने नाम करने के बाद से ही यह बहुत से रेसलर्स के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो चुके हैं और इनकी फ्यूड में सभी फैंस बहुत दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं।

youtube-cover

2- WWE सुपरस्टार ऐज 5- रैंडी ऑर्टन

ऐज और रैंडी ऑर्टन
ऐज और रैंडी ऑर्टन

ऐज ने अपने रेसलिंग करियर में बहुत अच्छे मैच दिए है और इस साल की शुरुआत में इन्होंने रॉयल रंबल मैच में बहुत ही चौंकाने वाली वापसी की थी। इनकी वापसी के बाद फैंस ने इन्हें बहुत सपोर्ट किया और रेसलमेनिया 36 में इनका सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था। इन रेसलर्स के बीच हुआ मैच बहुत ही शानदार था। दोनों ही रेसलर्स पिछले कुछ महीनों से खाली एरिना में बहुत बेहतरीन प्रोमो कट कर रहे हैं और इनके हर सैगमेंट बहुत अच्छे होते हैं।

youtube-cover

Quick Links