#4 ट्रिपल एच- 2004
2002 से 2005 के बीच ट्रिपल एच WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। इस अंतराल के बीच वह ज्यादा मौकों पर WWE चैंपियन थे और उन्होंने क्रिस जैरिको, गोल्डबर्ग, बुकर टी, शॉन माइकल्स और रॉब वेन डैम जैसे टॉप स्टार्स को हराया था। इस दौरान उन्होंने अपने साथी रैंडी ऑर्टन को भी धराशाई कर दिया था।
ट्रिपल एच ने 2005 की शुरुआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इस बार उनका यह चैंपियनशिप रन ट्रेडिशनल रहा था। इस समय WWE बतिस्ता को भी टॉप स्टार बनाने का प्लान बना रही थी। WWE बतिस्ता को धीरे-धीरे उभारना चाहती थी इसलिए उन्हें 2005 की शुरुआत में चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं दिया गया और ट्रिपल एच को उस समय चैंपियन बनाया गया।
इसके बाद जब बतिस्ता टॉप स्टार बन गए तब रैसलमेनिया 21 में हमें ट्रिपल एच और द एनिमल के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। मैच के बाद द गेम की 2002 से 2005 तक की रन ऑफ टेरर खत्म हो गयी।
ये भी पढ़ें:- दो बड़े सुपरस्टार्स को अपनी कंपनी में लाने के लिए WWE और AEW के बीच जद्दोजहद शुरू?