#3 द रॉक- 2002
द रॉक को WWE में एटीट्यूड एरा का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। 2001 में एक फ़िल्म में काम करने के बाद उन्हें पता चल गया था कि वह हॉलीवुड में सफल हो सकते हैं। द रॉक और हल्क होगन के मैच से भी साफ हो गया था कि द रॉक अब WWE में नहीं टिकने वाले हैं।
रॉक ने 2001 के एक पीपीवी में द अंडरटेकर को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती थी। इस टाइटल को ताजा रखने के लिए WWE ने उन्हें यह चैंपियनशिप दी थी। लैसनर ने इसके बाद 2002 का किंग ऑफ द रिंग जीत लिया थ और उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिल गया था।
ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। WWE को अंडरटेकर से टाइटल लेनी थी और ब्रॉक को किंग ऑफ द रिंग के बाद चैंपियनशिप देनी थी, इसलिए कंपनी को एक ट्रेडिशनल चैंपियन की जरूरत थी जिसका किरदार द रॉक ने निभाया था।
ये भी पढ़ें:- 8 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही जीती चैंपियनशिप