#2 ब्रॉक लैसनर- 2018
रोमन रेंस ने समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था लेकिन ल्यूकीमिया के चलते उन्हें WWE आराम लेना पड़ा। उस समय WWE के पास चैंपियनशिप के लिए कोई बड़ा विकल्प नहीं था इसलिए उन्होंने ब्रॉक लैसनर को ही चैंपियन बनाने का फैसला लिया।
रोमन के अचानक से जाने के कारण WWE को परेशानी हो रही थी और उस समय सैथ रॉलिंस या कोई और सुपरस्टार पूरी तरह से तैयार नहीं था। सैथ उस समय मिड-कार्ड डिवीज़न में काम कर रहे थे। WWE के पास लैसनर के अलावा कोई और बड़ा सुपरस्टार नहीं था।
इसके बाद सैथ रॉलिंस को मेन इवेंट पिक्चर में लाया गया और फिर वह नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। ब्रॉक लैसनर को ट्रेडिशनल चैंपियन बनाना WWE की मजबूरी थी लेकिन देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में लैसनर फिर से पारम्परिक चैंपियन बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE में बड़ा रोल पाने वाले एरिक बिशफ के बारे में 5 बड़ी बातें जो फैंस शायद नहीं जानते