डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार मैट रिडल ने हाल ही में आयोजित NXT ब्रांड के टेकओवर पीपीवी के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में रिडल ने कहा कि वह कंपनी के आने वाले सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में हिस्सा लेंगे।मैट रिडल ने NXT में आने से लेकर अबतक अपने गिमिक को अच्छे निभाया है और इसी वजह वह इस ब्रांड के सबसे फेमस रेसलर में से एक है। रिडल NXT में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने कुछ महीनों पहले इस बात की इच्छा जताई है थी कि वह आने वाले समय ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। रिडल ने इस मैच के बारे में कई बार बात की है लेकिन यह मैच हमें इतनी जल्दी देखने को नहीं मिले इसकी संभावना बिल्कुल भी नहीं है।यह भी पढ़े: 5 बड़े सुपरस्टार जिन्हें SummerSlam के बाद टाइटल शॉट मिलना चाहिएइसके अलावा उन्होंने कई बार WWE के सुपरस्टार गोल्डबर्ग की इन-रिंग स्किल्स पर बड़े सवाल उठाए। मैट के अनुसार पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को बिल्कुल भी रेसलिंग करनी नहीं आती है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डबर्ग को प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे ख़राब रेसलर भी कहा।गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन पीपीवी के बाद पहली बार किसी पीपीवी में मैच लड़ते दिखेंगे और जहाँ उनका सामना डॉल्फ जिगलर से होगा। रिडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इस पीपीवी में होंगे। View this post on Instagram ‪Let’s see who tries to fight me first at Summer Slam tomorrow, also good luck to anyone who tries you’ll need it Bro‬ A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro) on Aug 10, 2019 at 8:14pm PDTएक और जहाँ गोल्डबर्ग इस पीपीवी का हिस्सा होंगे और वहीं दूसरी और मैट रिडल इस पीपीवी में आने की बात कर रहे हैं तो क्या कंपनी इन दोनों के लिए कुछ बड़ा प्लान तो नहीं कर रही है। जिसके कारण इन सुपरस्टार्स के बीच एक बढ़िया मैच की स्टोरीलाइन तैयार की जा सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं