WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया?

रोमन रेंस इस समय यूनिव्रर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय यूनिव्रर्सल चैंपियन हैं

रेसलमेनिया(WrestleMania) WWE का बड़ा पीपीवी होता है और इस पीपीवी में रोमन रेंस के मैच के ऊपर सभी की नजरें टिकी होती हैं। इस साल WrestleMania 37 में ऐज(Edge) के साथ रोमन रेंस का मुकाबला होने वाला हैं लेकिन रोमन रेंस(Roman Reigns) को अगले साल इस पीपीवी के लिए अभी से चुनौती मिल गई हैं। फेमस सुपरस्टार बिग ई(Big E) अगले साल रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी

रोमन रेंस को मिली चुनौती

WrestleMania 38 को अभी एक साल से ज्यादा का समय हैं लेकिन बिग ई अभी से अगले साल की तैयारी में लग गए है। उन्होंने साफ कह दिया है कि वो WrestleMania 38 में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहते हैं। WhatCulture Wrestling को हाल ही में बिग ई ने अपना इंटरव्यू दिया।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद

उन्होंने कहा,

रोमन रेंस के साथ लड़ना मेरा लक्ष्य हैं और मैं टॉप पर पहुंचना चाहता हूं। रोमन रेंस इस समय सबसे शानदार काम कर रहे हैं। रोमन रेंस ने अपने आप को कितना सही किया और किस काबिल बनाया ये बताना काफी मुश्किल हैं। इसी वजह से रोमन रेंस पहले से टॉप पर पहुंचे हुए है। रोमन रेंस इस समय जो भी कर रहे हैं वो काफी शानदार है। अगर मुझे कोई प्रतिद्वंदी पिक करने को कहा जाए तो मैं रोमन रेंस को ही करूंगा। अगले साल मैं उनके साथ मुकाबला टाइटल के लिए करना चाहता हूं। अभी इस चीज को बहुत टाइम है लेकिन तब तक मैं इस चीज पर काम करना चाहता हूं।

youtube-cover

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैक

रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं और वो ब्लू ब्रांड में टॉप हील बने हुए है। पिछले साल वापसी के बाद अभी तक उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और सभी उनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं। बिग ई को भी WWE द्वारा धीरे-धीरे पुश दिया जा रहा है और वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links