रैंडी ऑर्टन ने बताया कि वो रैसलमेनिया में किस स्टार के साथ लड़ना चाहते हैं स्मैकडाउन लाइव के बाद होने वाले टॉकिंग स्मैक शो में रैंडी ऑर्टन गेस्ट बनकर आए। शो के दौरान एंकर रैने यंग ने रैंडी ऑर्टन से सवाल किया कि वो रैसलमेनिया में किस स्टार के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए रैंडी ऑर्टन ने कहा, "मेरे हिसाब से वो नाम जॉन सीना का होगा। फैंस मेरे और जॉन सीना के मैच को फिर से देखना चाहते हैं"।
ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?
आज हुए स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन और द मिज़ भी रिंग साइड आ गए और सभी आपस में लड़ने लगे। ऑफ एय़र होने के बाद स्मैकडाउन लाइव में द मि़ और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ।
Wrestlemania 33 में बतौर चैंपियन नहीं जाएंगे जॉन सीना ?
रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के मुताबिक WWE चैंपियन जॉन सीना को लेकर प्लैन है कि वो रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन नहीं जाएंगे। फिलहाल जो प्लैन सामने आ रहा है, उसके मुताबिक जॉन सीना, ब्रे वायट के हाथों एलिमिनेशन चैम्बर में खिताब गंवा देंगे। जिसकी वजह से रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट के बीच मैच हो सकता है।
जॉन सीना के चैंपियन बनने के बाद चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव किया गया
सीना के चैंपियन बनने के बाद रिक फ्लेयर, कर्ट एंगल जैसे दिग्गजों ने जॉन सीना को बधाई भी दी। जॉन सीना ने जब WWE चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ एजे स्टाइल्स के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि एजे स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे। लेकिन जॉन सीना के चैंपियन बनने के बाद WWE ने एजे स्टाइल्स की नाम की प्लेट्स को हटाकर सीना के नाम की प्लेट्स लगाई।
WWE Raw की रेटिंग्स में लगातार तीसरे हफ्ते इज़़ाफा हुआ
PWMania.com की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिपोर्ट में 2017 के सभी एपिसोड्स की रेटिंग्स के बारे में बताया गया है। 9 जनवरी के एपिसोड को सबसे कम 2.907 मिलियन व्यूवर्स ने देखा था। यहां ये बात देने वाली है कि अमेरिकन कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप भी रात में ही होती है, जिसकी वजह से रेटिंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Wrestlemania 32 के बाद ब्रॉक लैसनर ने 18 मिनट भी रैसलिंग नहीं की
यह बात हम सब जानते है की बड़े WWE स्टार्स को कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन एक आंकड़ा सामने आया, जो हैरान करता हैं। रेडिट में हुई एक चर्चा के अनुसार रैसलमेनिया 32 में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ मैच के बाद से ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 17 मिनट और 39 सेकेंड ही रैसलिंग की है। Heavy.com के अनुसार लैसनर ने WWE के साथ अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक 6 मिलियन डॉलर का कांट्रैक्ट कर रखा है, जिसका मतलब उन्हें रिंग में एक सेकेंड रहने के लिए 4, 794 डॉलर मिलते हैं।
Wrestlemania 33 के बाद रिटायर हो सकती हैं निकी बैला
ऐसा लगता है जैसे निकी बैला की गर्दन की चोट उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 33 के बाद निकी बैला रैसलिंग से दूर हो जाएंगी। अफवाहों के अनुसार उनका आखिरी मैच जॉन सीना के साथ मिज और मरीस के खिलाफ मिक्स टैग टीम मैच में होगा।