WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 19 फरवरी 2017

एजे स्टाइल्स का बैग एक बार फिर से गायब हुआ ringsidenews.com ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि एजे स्टाइल्स का बैग फिर से गायब हो गया है, इस बार उनका सामना अलास्कन एयरलाइंस से गायब हुआ। हालांकि अच्छी खबर ये है कि बैग एयरपोर्ट पर जल्द ही मिल गया।

Ad

अगर मुझे ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लड़ाया जाता है तो कोई परेशानी नहीं है: बैरन कॉर्बिन

WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेशन चैंबर के बाद द फीनिक्स न्यू टाइम्स के साथ बातचीत की और रैसलमेनिया 33 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ने के बारे में अपने विचार सामने रखे। बैरन कॉर्बिन ने कहा, "मैं स्मैकडाउन को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहता हूं। ऐसे में अगर कंपनी मुझे रॉ के किसी भी सुपरस्टार के साथ लड़ाती है तो मुझे इस बात से कोई भी परेशानी नहीं होगी। स्मैकडाउन की टीम ने रॉयल रम्बल और सर्वाइवर सीरीज़ में जीत हासिल की थी। मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी, अगर मेरा सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हो।


जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे महान रैसलर हैं: कर्ट एंगल Forbes

को दिए इंटरव्यू के दौरान कर्ट एंगल ने कहा, "जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे महान रैसलर है। मुझे कोई और रैसलर याद नहीं आ रहा जिसने लगातार 13 साल तक WWE के टॉप में खुद को बनाए रखा। मैं ये नहीं कहूंगा कि वो WWE इतिहास के सबसे शानदार एथलीट हैं, लेकिन उन्हें WWE इतिहास का सबसे महान रैसलर माना जाएगा"।


रैसलिंग लैजेंड इवान कोलोफ का 74 साल की उम्र में निधन

लीवर के कैंसर की वजह से 'द रशियन बीयर' इवान कोलोफ का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूर्व WWWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन लीवर कैंसर के अलावा जोंडिस और सांस की समस्या से भी जूझ रहे थे। इवान की बहन ने उनकी लीवर से समस्या को लेकर फंड जुटाने के लिए 'गो फंड मी' पेज शुरु किया था।


WWE Live Event रिजल्ट्स, एडमॉन्टन: 18 फरवरी 2017

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कनाडा के एडमॉन्टन में हुआ। इस लाइव इवेंट के दौरान जॉन सीना, WWE चैंपियन ब्रे वायट, नेओमी, रैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच मौजूद नहीं थे। शो के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। वहीं शो में बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर, अपोलो क्रूज़ जैसे स्टार्स मौजूद रहे। लंबे समय से चोट की वजह से दूर रहने वाली टैमिना भी शो में नजर आई। उन्होंने नटालिया के साथ टीम बनाई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications