रूसेव द्वारा चेहरे पर फेसगार्ड पहनने की वजह सामने आई पिछले कुछ हफ्तों से बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव मंडे नाइट रॉ के दौरान चेहरे पर फेसगार्ड पहने हुए नजर आए हैं। अफवाहें सामने आई हैं कि रूसेव ऐसा इसलिए कर रहा हैं, ताकि नाक पर लगने वाले चोट से खुद को सुरक्षित रख सकें। रूसेव को लेकर ये जानकारी रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज द्वारा सामने लाई गई है।
WrestleMania 33 में मिज़-मरीस Vs जॉन सीना-निकी बैला के संभावित मैच को लेकर कहानी शुरु हुई ?
रैसलमेनिया 33 के लिए जॉन सीना-निकी बैला बनाम द मिज़ और मरीस के संभावित मिक्स्ड टैग टीम मैच को लेकर स्मैकडाउन में कहानी शुरु हो गई है। इस मैच की शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर के दौरान देखने को मिली थी। इवेंट के दौरान निकी बैला और नटालिया का मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ। उसके बाद निकी बैला बैकस्टेज इंटरव्यू दे रही थीं, तभी नटालिया ने उन पर अटैक कर दिया।
रैंडी ऑर्टन ने RKO और डाइमंड कटर के बारे में अपनी राय रखी
रैंडी ऑर्टन ने हाल में ट्वीट के जरिए RKO और डाइमंड कटर में से ज्यादा खतरनाक मूव के बारे में बताया। इस हफ्ते रॉ में डाइमंड डैलस पेज का नाम इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए ऐलान किया। उनका प्रोफेशनल रैसलिंग का सफर दूसरे रैसलर्स की तुलना में काफी अलग रहा है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि RKO और डाइमंड कटर में कोई तुलना नहीं है, क्योंकि जीतने के लिए एक RKO ही काफी है।
"रोमन रेंस को हील बनना चाहिए"
wrestlinginc.com ने हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार रोज़ी का इंटरव्यू किया जिसमें उनसे उनके भाई रोमन रेंस के बारे बात-चीत की गई, पूछा गया कि क्या रोमन को हील के किरदार में होना चाहिए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि रोमन को बेशक हील के किरदार में होना चाहिए।
WrestleMania में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना चाहते हैं शिंस्के नाकामुरा
पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने Yahoo Japan को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो किस सुपरस्टार के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ना चाहते है साथ ही उन्होंने ग्रैंड स्टेज के बारे में खुद के प्लान का भी ज्रिक किया।" अगर रैसलमेनिया के लिए मौका मिलता है तो स्टाइल्स के खिलाफ मैच करुंगा। मैंने इस साल काफी कुछ हासिल किया है आगे भी करता रहुंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे अंदर काफी काबिलियत है।"
SmackDown में अगले हफ्ते होगा एजे स्टाइल्स और हार्पर का नंबर 1 कंटेंडर मैच
रैसलमेनिया के लिए करीब एक महीने का वक्त बचा है लेकिन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट से कौन लड़ेगा इसकी खबर किसी को नहीं है । हालांकि इन सबके बीच स्मैकडाउन में 10 मैन बैटल रॉल मैच करवाया गया लेकिल बदकिस्मती से उसका भी नतीजा नहीं निकला जिसको देखते हुए स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर के मैच का एलान कर दिया और शर्त रखी जीतने वाला ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेगा