WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 जनवरी 2017

WWE में एजे स्टाइल्स और मैं एक ही रास्ते पर साथ-साथ चल रहे हैं: केविन ओवंस The Win को हाल ही में WWE सुपरस्टार केविन ओवंस ने अपना इंटरव्यू दिया। केविन ओवंस ने यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया की कैसे एजे स्टाइल्स और केेविन ओवंस WWE में एक ही रास्ते पर चल रहे है। साथ ही उन्होंने अपने और क्रिस जैरिको के बारे में भी काफी चर्चा की।

Ad

WWE ने अपनी वेबसाइट से गोल्डबर्ग के माथे से निकल रहे खून की फोटो को एडिट किया

गोल्डबर्ग इस समय काफी चर्चा में है। गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल से पहले मंडे नाइट रॉ में धमाकेदार वापसी की और पूरा क्राउड़ भी उनका नाम चैन्ट कर रहे थे। लेकिन गोल्डबर्ग के माथे से खून निकल रहा था। इस बात की बाद काफी चर्चा हुई। बाद में पता चला कि, लॉकर रूम से आते समय वो दरवाजे से टकरा गए थे। उधर WWE.com ने मंडे नाइट रॉ की गैलरी में गोल्डबर्ग के माथे से निकल रहे खून की फोटो को एडिट किया है। टीम ने इसे बड़े ही खूबसूरत तरीके से साफ कर के गैलरी में उनकी फोटो अपलोड की है।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

Wrestlezone के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस को हंटिंग्टन सैंटर में एक बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। 205 लाइव खत्म होने के बाद डार्क मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के सामना जॉन सीना के साथ हुआ। मैच के आखिर में एजे स्टाइल्स अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हालांकि वो जॉन सीना को लो ब्लो मारने की वजह से मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार गए।


Royal Rumble पे-पर-व्यू का अपडेटेड मैच कार्ड

1- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स ( WWE चैंपियनशिप मैच) 2-केविन ओवंस vs रोमन रेंस (नो डिसक्वालिफिकेशन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) 3-शार्लेट vs बेली ( विमेंस चैंपियनशिप मैच) 4-बैकी लिंच, निकी बैला, नोआमी vs एलैक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स, नटालिया (6 विमेंस टैग टीम मैच) 5-रिच स्वान vs नेविल ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप) 6-रॉयल रंबल मैच के लिए एंट्रैंस ( गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, जेवियर वुड्स, बिग ई, कोफी किंगस्टन, क्रिस जैैरिको, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन, डीन एम्ब्रोज, सैमी जैन, बिग कैस, रुसेव, बिग शो, मोजो राउली , डॉल्फ जिगलर, द मिज, शेमस, सिजेरो, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन ) 7- नाया जैक्स vs साशा बैंक्स 8-शेमस-सिजेरो vs कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)


17 फरवरी को WWE लाइव इवेंट में बिग शो का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा

अगले महीने WWE में एक ऐसी फाइट देखने को मिल सकती है। जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। PWStream के ट्विटर के अनुसार 17 फरवरी को टेक्कस में होने वाले WWE लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर और बिग शो का आमना-सामना होगा। यहीं नहीं साथ ही साथ रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला भी यहां देखने को मिलेगा।


WWE ने जॉन सीना के रैसलमेनिया मैच को लेकर बनाया प्लैन: रिपोर्ट्स

CageSideSeats.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैट के ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया है कि WWE ने जॉन सीना के लिए रैसलमेनिया को लेकर प्लैन बना लिया है, इसका खुलासा रॉयल रम्बल से पहले नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना का सामना अंडरटेकर के साथ नहीं होगा। अंडरटेकर के लिए किसी सरप्राइज़ रैसलर के बारे में सोचा जा रहा है। इस बार का रॉयल रम्बल 29 जनवरी को टैक्सस के सैन एंटोनियो में होगा।


ट्रिपल एच ने मेरे साथ जो कुछ भी किया, उसका बदला लेकर रहूंगा: सैथ रॉलिंस

Sky Sports को दिए इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर कहा कि ट्रिपल एच ने उनके साथ जो कुछ भी किया है, वो उसका बदला लेकर रहेंगे। सैथ रॉलिंस पिछले कुछ महीने से ट्रिपल एच से बदला लेने की कोशिश में है। सैथ रॉलिंस ने कहा, "मैं पिछले 2-3 महीने से ट्रिपल एच को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वो मुझे मिल गए तो उनका बुरा हाल कर दूंगा। मैं HHH को टीवी, सोशल मीडिया पर ललकार रहा हूं, लेकिन उनकी तरफ से कुछ भी जवाब नहीं मिला। शायद वो सूट-बूट में कम्फर्टेबल हैं। अब ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच का समय खत्म हो गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो आकर अपनी विरासत को बचाएं"।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications