Triple H Big Announcement: WWE Elimination Chamber 2025 कुछ ही दिन दूर है। 1 मार्च को फैंस को बहुत बड़ा शो टोरंटो, कनाडा में देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने तगड़े मुकाबलों की घोषणा भी कर दी है। दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने अब बताया है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में एक खास नाम शामिल होगा। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देकर कहा कि सेलिब्रिटी ट्रेविस स्कॉट का जलवा सभी को दिखेगा। उन्होंने इस खबर के जरिए WWE यूनिवर्स को खुशियों की सौगात दे दी है।
ट्रेविस स्कॉट अब WWE के नियमित गेस्ट बन गए हैं। पिछले महीने Raw Netflix डेब्यू शो में भी वो आए थे। उन्होंने जे उसो की एंट्री के दौरान फैंस को खूब उत्साहित किया। उनके आते ही रिंग में एक अलग ही माहौल बन गया था। बड़ी बात ये है कि सभी स्कॉट पसंद करते हैं तो हर जगह उन्हें समर्थन मिलता है। अमेरिकन रैपर ने अपने काम से करियर में नए मुकाम हासिल किए हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है।
ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि Elimination Chamber में ट्रेविस स्कॉट परफॉर्म करेंगे। उन्होंने धमाल मचाने का दावा करते हुए कहा,
ट्रेविस स्कॉट ने पिछले महीने Raw Netflix डेब्यू शो में हमारी मदद की। अब वो आगामी Elimination Chamber में भी होंगे। मैं तुम्हें वहां मिलूंगा ट्रेविस। Elimination Chamber बहुत ही बड़ा होने वाला है। टोरंटो में मिलते हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 में होंगे तगड़े मुकाबले
Elimination Chamber को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। मेंस और विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिलने वाला है। चैंबर मैच में सीना जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर WWE WrestleMania 41 में उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच तय किया गया है। इसके अलावा टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस भी एक्शन में होंगे। द रॉक और कोडी रोड्स के सैगमेंट का इंतजार भी सभी बेसब्री से कर रहे हैं। रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में आकर सभी को हैरान कर दिया था।