WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस टायकून को अनोखे मैच के लिए चैलेंज किया

ट्रिपल एच(Triple H)
ट्रिपल एच(Triple H)

प्रोफेशनल रेसलिंग में ट्रिपल एच(Triple H) का बहुत बड़ा नाम है। ट्रिपल एच ने बिजनेस टायकून और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क को एक अनोखे मैच WrestleMania Mars के लिए चैलेंज किया है। The Good Time Show में हाल ही में ट्रिपल एच गेस्ट बनकर आए और उन्होंने एलन मस्क को लेकर बड़े बयान दिए है।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद

ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात

एलन मास्क को दिग्गजों की लिस्ट में शुमार किया जाता है और पूरी दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। ट्रिपल एच एच की नजरें भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन के ऊपर रहती है। इस बार काफी गुस्से में वो नजर आए। ट्रिपल एच ने कहा,

मैं एलन मस्क को के बारे में बोलता हूं क्योंकि मुझे लगता है यहां कुछ अनादर हो रहा है। वो एक श्रेष्ठा की भावना रखते हैं क्योंकि वो एक रॉकेट वैज्ञानिक हैं? ये बड़ी डील है। वो एक ऐसे शख्स है जिन्होंने हर मुश्किल चीज को आसान बनाया है। उन्होंने हमेशा नई चीजें की है और अपने आप को सिखाया है। इंडस्ट्री में क्रांति कैसे लाई जाती है वो कोई उनसे सीख सकता हैं। इंटरनेट पर उनके बारे में तमाम बातें इस समय चल रही है। वो दुनिया के अमीर व्यक्ति है हालांकि वो इसे ज्यादा दिन तक संभाल नहीं पाए। मुझे लगता है कि वो फिर से टक्कर देंगे।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

अगर आप हमारे बिजनेस की इज्जत नहीं करेंगे तो फिर में कभी और कहीं पर भी लड़ने के लिए तैयार हूं। एलन मस्क अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो फिर मेरे पास आकर बात करो और फिर आपके रॉकेट साइंस के बारे में बात करेंगे।WrestleMania Mars के लिए मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं। परफॉर्मेंस सेंटर में आकर आप जो करना और कहना चाहते हैं अपनी टीम के साथ आ सकते हैं।

ट्रिपल एच इस बार काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने तुरंत एलन मस्क को चैलेंज कर दिया है। एलन मस्क भी जल्द ही इस दिग्गज की चुनौती का जवाब देंगे। वैसे अब इन दोनों दिग्गजों के बीच जल्द ही ट्विटर वार देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now