WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) से पहले नटालिया(Natalya) और टमिना(Tamina) ने WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते नाया जैक्स(Nia Jax) और शायना बैजलर(Shayna Baszler) के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ था। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में हुआ रीमैच इस बार फैंस को देखने को मिला था। WWE दिग्गज ने ट्विटर पर टमिना और नटालिया की तारीफ कर बधाई दी है। ट्रिपल एच(Triple H) ने साथ में फोटो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, ब्रॉक लैसनर की हुई जमकर तारीफ, फेमस सुपरस्टार की WWE में फिर होगी वापसी?What a moment! 👏👏👏👏#SmackDown #AndNEW @TaminaSnuka @NatbyNature pic.twitter.com/YhPrpRQEE0— WWE (@WWE) May 15, 2021WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने नए चैंपियंस को दी बधाईनाया जैक्स और शायना बैजलर पिछले 103 दिनों से चैंपियन बने हुए थे लेकिन अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। वैसे किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इस बार टाइटल में बदलाव देखने को मिलेगा। विमेंस डिवीजन को बढ़ावा देने में ट्रिपल एच का WWE में बहुत बड़ा योगदान रहा है। नटालिया और टमिना की पहले भी ट्रिपल एच काफी तारीफ कर चुके हैं। दोनों की जीत पर ट्विटर पर ट्रिपल एच ने शानदार प्रतिक्रिया जाहिर की।ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?Representing two of @WWE’s biggest dynasties, both @NatbyNature and @TaminaSnuka are title-takers and HISTORY-MAKERS! Congratulations to the NEW #WWE Women’s Tag Team Champions! #Smackdown pic.twitter.com/kC5YF0LYoX— Triple H (@TripleH) May 15, 2021ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर को 6 फुट 7 इंच के पूर्व WWE सुपरस्टार ने MMA में फाइट के लिए ललकारा, कहा- मैं पूरी तरह तैयारइस मैच में टमिना और नाया जैक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दोनों की दुश्मनी भी देखने को मिली। कुछ महीने पहले दोनों के बीच ट्विटर पर भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। नटालिया का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इस बार टमिना के लिए भी ये पल खास रहा क्योंकि ये उनका बड़ा टाइटल WWE में है।नटालिया और टमिना को अब अगले कौन प्रतिद्वंदी मिलेंगे ये देखने वाली बात होगी। नाया जैक्स और शायना बैजलर को एक रीमैच जरूरत मिल सकता है लेकिन देखने वाली बात होगी कि ये मैच कब होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।