WWE Night of Champions से पहले Brock Lesnar के दुश्मन के हाथ टूटने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रिंग में बीस्ट की हालत खराब होना तय?

brock lesnar cody rhodes
कोडी रोड्स की चोट पर आया बड़ा अपडेट

Brock Lesnar: WWE Night of Champions 2023 से पूर्व अंतिम रॉ (Raw) एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर किमूरा लॉक लगाकर उनका हाथ तोड़ दिया था। इसके बावजूद द अमेरिकन नाईटमेयर अगला मैच लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं अब ट्रिपल एच (Triple H) ने रोड्स की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

रोड्स हाल ही में ट्रिपल एच के साथ Night of Champions के प्री-शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए, जहां उन्होंने चोटिल होने के बावजूद मैच लड़ने का दावा किया। इसी कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि शेड्यूल में कोई बदलाव किए बिना इस मैच को करवाया जाएगा।

BREAKING: Although @CodyRhodes has a broken arm, @TripleH promises that The American Nightmare's match against @BrockLesnar is still on for tomorrow at #WWENOC! https://t.co/VW30R81hAw

इस बीच माइकल कोल ने चिंता जताते हुए ट्रिपल एच से सवाल पूछा कि क्या चोटिल होते हुए कोडी रोड्स का Brock Lesnar से मैच लड़ना सही होगा। इस पर द गेम ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि रोड्स मैच लड़ना चाहते हैं, इसलिए ये मैच प्लान के अनुसार ही होगा।

WWE दिग्गज के अनुसार Brock Lesnar ने Cody Rhodes के हाथों हार से इंकार किया

कोडी रोड्स और Brock Lesnar के बीच पहला मैच बेहद चौंकाने वाले तरीके से समाप्त हुआ, जहां रोड्स ने लैसनर को रोल-अप करते हुए जीत दर्ज की थी। मगर उनकी दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई थी क्योंकि द बीस्ट, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में द अमेरिकन नाईटमेयर की हार का कारण बने थे।

A determined @CodyRhodes insists on facing Brock Lesnar at #WWENOC after suffering an arm injury from two brutal attacks at the hand of The Beast.#WWERaw https://t.co/uDeFE2YzXz

अब Legion of Raw पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड पर पूर्व WWE राइटर, विंस रूसो का कहना है कि कोडी की चोट का एंगल शायद Brock Lesnar की मांग के कारण लाया गया है। उन्होंने कहा:

"मैं सोच रहा हूं कि अगर ब्रॉक लैसनर ने ट्रम्प कार्ड खेलते हुए कहा हो कि, 'कोडी मुझे दोबारा नहीं हरा सकते, मुझे उनपर जीत दर्ज करनी होगी।' इसलिए कंपनी के पास रोड्स को हार के बावजूद मजबूत दिखाने का एकमात्र तरीका उनका चोटिल होने का एंगल था।"

इस बात की संभावनाएं काफी अधिक हैं कि WWE, Night of Champions के बाद भी कोडी vs लैसनर फिउड को जारी रख सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका SummerSlam 2023 में एक और मैच हो सकता है, इसलिए कहानी को जारी रखने के लिए संभव है कि इस बार द बीस्ट विजयी रह सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment