Triple H Fan Moment: WWE Money in the Bank के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टोरंटो, कनाडा से इसका प्रसारण होगा। कंपनी इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। खैर इवेंट से पहले ट्रिपल एच (Triple H) का एक निराला अंदाज भी सामने आया है।Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के ऊपर सभी की नजरें टिकी होती हैं। कंपनी का ये बड़ा इवेंट माना जाता है। हर साल कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज फैंस द्वारा इस शो में दिया जाता है। खैर इस मेगा शो से पहले प्री-कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ, जहां पर काफी क्राउड था। क्राउड ने ट्रिपल एच का शानदार अंदाज में स्वागत किया।इस दौरान ट्रिपल एच ने भी सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने क्राउड के बीच से एक नन्ही फैन को स्टेज पर बुलाया। द गेम ने इसके बाद निराले अंदाज में दोनों हाथों से उसकी ओर इशारा कर चीयर किया, जैसा की वो WWE रिंग में भी करते हैं। ट्रिपल एच को देखकर फैन फूट-फूटकर रोने लगी और उनसे लिपट गई। द गेम ने उन्हें गले लगाया और थोड़ा बहुत बात की। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।WWE Money in the Bank में होंगे इस बार धमाकेदार मुकाबले WWE Money in the Bank में इस बार फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। कंपनी अभी तक पांच मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है, जिसमें दो टाइटल मैच होंगे। मेंस और विमेंस लैडर मैच में भी मजा आएगा क्योंकि खतरनाक स्टार्स इस बार हिस्सा ले रहे हैं। मेंस लैडर मैच का हिस्सा एलए नाइट, कार्मेलो हेज, जे उसो, चैड गेबल, एंड्राडे और ड्रू मैकइंटायर हैं। इसके अलावा विमेंस लैडर मुकाबले में नेओमी, इयो स्काई, लायरा वैल्किरिया, चेल्सी ग्रीन, ज़ोई स्टार्क और टिफनी स्ट्रैटन शामिल हैं। View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन का भी इस बार खतरनाक मुकाबला होगा। कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन से इनकी टक्कर होगी। कंपनी ने इनकी राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। इस मुकाबले में कुछ बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है क्योंकि ब्लडलाइन में काफी उथल-पुथल चल रही है।सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर के बीच होने वाले आईसी चैंपियनशिप मैच में भी काफी मजा आएगा। सैमी को इस बार ब्रेकर द्वारा कड़ी चुनौती मिलेगी। ब्रेकर का सामना करना उनके लिए आसाना नहींं होगा। डेमियन प्रीस्ट भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।