ट्रिपल एच ने WWE में नई चैंपियनशिप को किया इंट्रोड्यूस, इस तारीख से होगी इतिहास रचने की रेस शुरू; टूर्नामेंट का हुआ ऐलान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने किया बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने किया बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

Triple H Introduces WWE Speed Women's Championship: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) के कंट्रोल में आने के बाद कई बदलाव हुए हैं। कुछ चैंपियनशिप के नाम में बदलाव किया गया, तो वहीं वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को इंट्रोड्यूस किया गया। इसके अलावा Speed चैंपियनशिप को भी लाया गया था और अब एक अन्य टाइटल आने वाले समय में शामिल होने वाला है।

ट्रिपल एच ने थोड़े समय पहले ऐलान किया कि नई चैंपियनशिप की एंट्री होने वाली है। अब Speed चैंपियनशिप का एक और वर्जन आएगा और यह विमेंस डिवीजन के लिए होने वाला है। द गेम ने बताया कि इस चैंपियनशिप का पहला विजेता पाने के लिए टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। द गेम ने तारीख का भी ऐलान किया।

"अब WWE Speed का कद बढ़ाने का समय आ गया है। मैं यह ऐलान करने के लिए उत्साहित हूं कि WWE Speed विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत 4 सितंबर से होगी।"

आप नीचे ट्रिपल एच द्वारा किए गए ऐलान से जुड़ी पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Speed नाम का शो X (पहले ट्विटर) पर आता है। इसकी शुरुआत कुछ महीनों पहले हुई थी, जहां पहले सिर्फ मेंस डिवीजन ज्यादातर यहां एक्शन में नज़र आता था लेकिन अब विमेंस डिवीजन भी इसमें हिस्सा लेने वाला है। आपको बता दें कि यहां पर नॉन-टाइटल मैच सिर्फ 3 मिनट, वहीं चैंपियनशिप मैच सिर्फ 5 मिनट के होते हैं।

WWE ने इस तरह का कॉन्सेप्ट फैंस को फास्ट पेस एक्शन देने के लिए बनाया था और अब नई चैंपियनशिप आने से एक चीज़ क्लियर है कि कंपनी के लिए यह प्रयोग सफल रहा है और इसी वजह से उन्होंने शो में विमेंस डिवीजन की चैंपियनशिप लाने का भी फैसला किया। फैंस की नज़र जरूर इस चीज़ पर रहेगी। देखना होगा कि 4 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में किस विमेंस स्टार को इतिहास रचने का मौका मिलेगा।

WWE में Speed चैंपियनशिप किन-किन स्टार्स ने जीती है?

पहली Speed विमेंस चैंपियन के बारे में जानने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं लेकिन मेंस डिवीजन के इस टाइटल को सबसे पहले रिकोशे ने जीता था। उनका रन 42 दिनों का रहा और इसके बाद एंड्राडे ने Speed चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। 57 दिनों से उनके पास ही यह चैंपियनशिप है। देखना होगा कि कौन उनके टाइटल रन का अंत करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now