ट्रिपल एच (Triple H) ने इस बार जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) की WWE में वापसी को लेकर बयान दिया। ट्रिपल एच ने कहा कि अगर इन दोनों को मौका मिलेगा तो जरूर वापसी करेंगे। New York Post को हाल ही में WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। द रॉक और सीना की वापसी की अफवाहों पर ट्रिपल एच ने अपनी पहली बार प्रतिक्रिया दी। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा निराशा, शील्ड को लगा बड़ा झटका, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया बहुत बड़ा बयानकई रिपोर्ट्स में ये खबरें सामने आई कि जॉन सीना और द रॉक जल्द ही WWE में वापसी करेंगे। द रॉक का ड्रीम मैच यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ अभी नहीं हुआ। वहीं जॉन सीना और रोमन रेंस के मैच को लेकर भी तमाम बातें इस बीच सामने आई। पिछले साल WrestleMania में अंतिम बार जॉन सीना WWE में नजर आए। वहीं द रॉक ने भी अपना मैच साल 2016 में लड़ा था।ये भी पढ़ें:-WWE रेसलर जिंदर महल और भारतीय सुपरस्टार्स ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शानदार तस्वीर पोस्ट कर दिए बड़े संकेतट्रिपल एच ने सीना और द रॉक की वापसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो दोनों कितने व्यस्त हैं। मैं जानता हूं कि जब भी एक मौका आएगा वो नजर आएंगे। वहां आप उन्हें बोलेंगे तुम WWE में रिंग के अंदर उतर सकते हो और यह कर सकते हो। ये काफी मजेदार चीज लगती है।ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलपिछले कुछ हफ्तों से जॉन सीना ने भी अपनी वापसी की खबरों पर बड़ा बयान दिया। जॉन सीना ने साफ कह दिया कि वो वापसी के लिए उत्साहित है। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सीना की वापसी हो सकती है। लाइव क्राउड भी इस दौरान मौजूद होगा और सीना यहां आकर रेंस को चुनौती दे सकते हैं।.@JohnCena reveals his plans to return to the @WWE! 🏆 #FallonTonight pic.twitter.com/Am2iQ0cMy9— The Tonight Show (@FallonTonight) June 24, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।