यह हफ्ता रेसलिंग फैंस के लिए काफी ज्यादा खास रहा होगा क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सीएम पंक की रेसलिंग जगत में वापसी की खबर चर्चा में थी। पंक ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उनके FOX नेटवर्क पर 'WWE बैकस्टेज' नाम के शो के लिए आने की काफी ज्यादा संभावना है। स्काई स्पोर्ट्स डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ट्रिपल एच के साथ इंटरव्यू की एक क्लिप डाली जिसमें उन्होंने इस दिग्गज सुपरस्टार से कई सारे सवाल पूछे। इन सब में एक सवाल काफी ज्यादा खास था और वह था सीएम की WWE की रिंग में वापसी के बारे में। इसको लेकर हंटर ने बताया कि:"पुरानी चीज़े अब बीत चुकी है, आप आगे बढ़ गए हो और हर कोई उसे पीछे छोड़ चुका है। अगर कहीं भी बिज़नेस करने की कोई भी संभावना है तो विंस मैकमैहन ने लाखों बार कहा है कि हम बिज़नेस के लिए तैयार हैं।"ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्स द गेम ट्रिपल एच ने परफॉर्मेंस सेंटर, ऑरलैंडो में लिए इंटरव्यू में कहा था कि WWE में कभी भी 'नहीं' नहीं बोल सकते। आप इस इंटरव्यू की पूरी क्लिप यहां देख सकते हैं।"The past is the past, you move on and everybody puts things behind them. If there is an opportunity to do business, Vince has said it a million times, we're open for business..."Triple H talks exclusively to Sky Sports about the possibility of a return to WWE for CM Punk...— Sky Sports WWE (@SkySportsWWE) October 2, 2019सीएम पंक ने 2014 में WWE कंपनी को छोड़ दिया था और इसके बाद वह कभी भी प्रो-रेसलिंग में दिखाई नहीं दिए। पिछले 5 सालों से फैंस लगातार उनके चैंट्स लगा रहे हैं। यह पूर्व चैंपियन पहले काफी कम इंटरव्यू में रेसलिंग से जुड़ी बात करते थे लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। पंक ने इस साल कई सारे इंटरव्यू किये हैं। अब देखना होगा कि क्या पंक अगले कुछ महीनों में रिंग में वापसी करते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं