Triple H Breaks Silence: WWE Raw की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स ने की। दोनों के बीच तगड़ी जुबानी जंग देखने को मिली। अंत में कोडी ने शानदार क्रॉस रोड्स सीना को दिया और उनकी हालत खराब कर दी। खैर अब इस चौंकाने वाले सैगमेंट पर दिग्गज ट्रिपल एच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक छोटा खास संदेश दिया।
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों के बीच तगड़ी राइवलरी चल रही है। पिछले तीन हफ्ते लगातार दोनों का आमना-सामना हुआ। इस बार तो लंबे प्रोमो के बाद थोड़ा एक्शन भी देखने को मिला। रोड्स ने सीना की जमकर बेइज्जती की और अंत में वो उनके ऊपर भारी पड़े। रोड्स ने जब अपना फिनिशिंग मूव सीना को लगाया तब सभी खुश हो गए थे।
कोडी रोड्स और जॉन सीना के सैगमेंट पर ट्रिपल एच ने अपना रिएक्शन दिया। द गेम ने कहा कि कोडी ने इस बार एक स्टेटमेंट दे दिया है। उनका कहने का साफ मतलब है कि सीना की चुनौती से कोडी पीछे हटने वाले नहीं हैं। ट्रिपल एच ने चैंपियन की तरफ से दावा ठोक दिया है।
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को मिलेगी तगड़ी चुनौती
WrestleMania 41 में अब काफी बवाल होने वाला है। मेनिया से पहले जॉन सीना को किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अब वो सीधे मेगा इवेंट में ही एंट्री करेंगे। कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। चैंपियन के रूप में कोडी का सफर अभी तक बढ़िया रहा है। अब उनके पास सीना की चुनौती है। दिग्गज को हरा पाना उनके लिए कोई आसान काम नहीं होने वाला है। सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की फिराक में हैं। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो फिर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को पीछे कर देंगे। रोड्स की बादशाहत इस बार खतरे में लग रही है। अब उन्हें अपना हर कदम सोच-समझकर आगे बढ़ाना होगा।